फिर भी

यूपी निकाय चुनाव रिजल्ट 2017: 16 में से 14 सीटों पर BJP आगे, 2 पर BSP

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की वोटिंग के बाद आज सुबह से वोटों की गिनती की जा रही है जिसमें BJP 14 सीटों पर काफी अच्छी बढ़त लेकर आगे चल रही है मगर इसके साथ-साथ बीजेपी को BSP से खांसी टक्कर मिल रही है.  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से मिली जीत के बाद लग रहा है कि नगर निकाय चुनाव में भी बीजेपी अपना झंडा जरूर फहराएगी.

Results

हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार BJP 16 में से 14 सीटों पर अपना कब्जा बनाकर चल रही है जबकि 2 सीटों पर बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने से पहले सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी इस बार विफल होती दिख रही है साथ ही कांग्रेस को भी इस मुकाबले में कोई खासा रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है  जिसके चलते कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हर जगह पीछे चल रही हैं.

कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, मथुरा और अयोध्या इन 14 सीटों पर BJP अपनी बढ़त बनाए हुए हैं जबकि मेरठ और अलीगढ़ में बहुजन समाजवादी पार्टी अपना झंडा ऊंचा किए हुए हैं.

जिस प्रकार से जीएसटी और नोटबंदी का जमकर विरोध किया जा रहा था तब लग रहा था कि बीजेपी को इस बार चुनावों में भारी हार का सामना करना पड़ेगा मगर जनता ने अपना रुख कहीं और मोड़ लिया है.  जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसलों को स्वीकारते हुए  उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को ही बहुमत देने की ठान ली है.

जैसे जैसे बैलेट पेपर और ईवीएम मशीनों के नतीजे सामने आ रहे हैं वैसे वैसे जनता का भाजपा पर यकीन और ज्यादा बढ़ता दिख रहा है. अब तक की देखी गई बढ़त के अनुसार बीजेपी और जनता का साथ बढ़ता नजर आ रहा है जल्द ही सारे नतीजे सामने आने वाले हैं अभी तक की सूचनाओं के अनुसार बीजेपी एक भारी जीत दर्ज करने वाली है.

Exit mobile version