फिर भी

UP असेंबली में बम-विस्फोट होने से बाल-बाल बचा, CM योगी की जान को है खतरा

12 जुलाई 2017 को UP विधानसभा में एक विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी जिसके बाद पूरी तरह हंगामा मंच गया था विस्फोटक सामग्री को जांच के लिए भेजा गया था जांच होने के बाद पता चला कि वो विस्फोटक सामग्री इतनी खतरनाक थी की पूरी विधानसभा को नुकसान हो सकता था पुष्टि की गयी है सामग्री PETN विस्फोटक था.

ये इतना खतरनाक होता है अगर ये हादसा हो जाता तो UP की विधानसभा को बहुत नुकसान पंहुचा सकता था, सूत्रों से खबर मिली है ये विस्फोटक सामग्री विपक्ष के नेता की कुर्सी के आस-पास मिला थी.

साजिश की बजह CM योगी की हत्या

UP विधानसभा में जब से विस्फोटक सामग्री मिली थी और तब से अब तक कयास लगाए जा रहे है इस साजिश के पीछे की बजह कही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या तो नहीं है किन्तु ऐसा कहना बिलकुल भी ठीक नहीं है जब तक कोई सबूत नहीं मिलता.

CM योगी ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

जांच के बाद जब से ये पता चला है की विस्फोटक सामग्री कोई छोटी-मोटी विस्फोटक सामग्री नहीं है बल्कि ये RDX के बराबर खतरनाक है जो बहुत बड़ी तबाही मंचा सकती थी उसके बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई-लेवल बैठक बुलाई है.

उन्होंने सुरक्षा जाँच पर सवाल उठाते हुए कहा की ऐसा हुआ कैसे इतनी सिक्योरिटी के बाद, जल्दी से इस साजिश का पर्दाफाश किया जाये ताकि ऐसी हरकत करे वाले सलाखों के पीछे हो.

जल्दी से पता किया जाये ये विस्फोटक सामग्री किसने रखी और सुरक्षा में कहा चूक हुई.

Exit mobile version