सभी न्यूज़पेपर और न्यूज़ वेबसाइट पर एक ही मामला छाया हुआ है वह है उन्नाव गैंगरेप. इस गैंगरेप के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं जहां एक और उनकी संपत्ति को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं तो वही सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के गढ़ को गंदी राजनीति का गढ़ बनाने वाले विधायक कहे जाने लगे हैं हालांकि अभी तक आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं मगर कुलदीप सेंगर को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है और मामले की पूछताछ कर रही है.
#WATCH Earlier visuals of BJP MLA Kuldeep Singh Senger, main accused in Unnao rape case, detained by CBI. pic.twitter.com/k9krGucGD1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018
आरोपी के खिलाफ क्या मामला दर्ज
पीड़िता की मां की तहरीर पर उन्नाव के मां की थाने में विधायक पर कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए जिनमें IPC की धारा 363, 366, 376, 506 और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दायर किए गए. मामले को बढ़ता देख और कानूनी व्यवस्था को लाचार देख इस मामले को गुरुवार को सीबीआई के हवाले किया गया अब सीबीआई ही जांच पड़ताल करेगी.