अभी तक हम यही सुनते हैं या कार्टून और जोक में सुनते आए हैं कि शादीशुदा आदमी की जिंदगी एक अविवाहित की तुलना में ज्यादा गंभीर और मानसिक तनावों से भरी होती है मगर यह उतना भी सच नहीं है जितना हम मानते हैं. हाल ही में किए गए एक रिसर्च के अनुसार शादीशुदा लोगों को अविवाहित लोगों की तुलना में कम मानसिक तनाव होता है.
अमेरिका में जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक, जो लोग अधिक कमाई करते हैं या फिर अधिक कमाई करने वाले जोड़े मानसिक तनाव से ग्रस्त रहते हैं. जर्नल सोशल साइंस रिसर्च में प्रकाशित एक रिसर्च में यह बात कही गई है.
अधिक जानकारी के लिए शोधकर्ताओं ने एक राष्ट्रीय अध्ययन से आंकड़ों की जांच की जिसमें उन्होंने अमेरिका के 3,617 व्यस्कों का इंटरव्यू लिया और जिनकी उम्र 24 से 89 वर्ष के बीच थी. और यह इंटरव्यू कई वर्षों से विशिष्ट अंतराल पर लिए गए.