शिवहर: केंद्रीय विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्धाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने किया। उद्धाटन कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, स्थानीय सांसद श्रीमती रमा देवी एवं विधायक मो.शर्फुद्दीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद श्रीमती रमा ने कहा कि शिक्षा के बगैर देश का विकास संभव नही हैं। इसलिए सभी पढ़े सभी बढ़ें। वहीं विधायक मो.शर्फुद्दीन ने अपने संबोधन में कहा आज का दिन हम सभी के लिए शुभ हैं। नवनिर्मित के भवन के उद्घाटन से जिले में शिक्षा का बेहतर माहौल बनेगा।
गौरतलब बात यह हैं कि 14 करोड़ 8 लाख 15 हजार रूपये की लागत से निर्मित इस भवन की आधारशिला शिवहर सांसद श्रीमती रमादेवी के अथक प्रयास से10 मार्च 2013 में रखी गई। जिसका शिलान्यास उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया था। भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं जो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के मापदंड को पूरा करने में समर्थ हैं। अपने नये भवन में शिफ्ट होने पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र /छात्राओं एवं उनके अभिभावकों में खुशी देखी गई।
उक्त कार्यक्रम में भूमिदाता महंत भोला शरण दास, जिला पदाधिकारी राजकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद, उप विकास आयुक्त मोहम्मद वारिस खान, एसडीपीओ प्रीतीश कुमार, शिवहर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धनंजय कुमार,केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त डॉक्टर ज्योति वर्मा, अपर आयुक्त जी.के. श्रीवास्तव केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग, केन्द्रीय विद्यालय प्रधानाध्यापक सदानंद सिंह यादव सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे।
[स्रोत- संजय कुमार]