फिर भी

जन सहभागी योजना के तहत पुलिस थाना परिसर नोहर में होगा 5 कमरों का निर्माण

जन सहभागी योजना के अंतर्गत पुलिस थाना परिसर नोहर में पांच नए कमरों का निर्माण कार्य किया जाएगा। आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र जाखड़, थानाधिकारी रणवीर साई, नगरपालिका अध्यक्ष अमित चाचाण और जिला सीएलजी सदस्य हनुमान प्रसाद व्यास ने मन्त्रोचारण के साथ कमरों की नींव रखी।Nohar pulice stationहम आपको बता दे कि जन सहभागी योजना के अंतर्गत नियमानुसार मुक्ति धाम के चारो तरफ दीवार निकालने के लिए लगने वाली कुल राशि का 10% जनता या किसी समाज सेवी के द्वारा दिया जाता है, तथा 90% राशि राज्य सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाती है। सड़क का निर्माण एवं अन्य प्रकार के विकास कार्यो में लगने वाली कुल राशि में 30% जनसहभागिता से या किसी समाजसेवी के द्वारा दी जाती है, एवं 70% राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जाती है। इस प्रकार जन सहयोग एवं सरकारी सहयोग से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य किये जाते है, जो जन सहभागिता योजना के अन्तर्गत आते है।

इन पांचों कमरों के निर्माण में लगभग 12 लाख रूपये की लागत आएगी। जिनमे से 6 लाख रूपये प्रवासी मोहनलाल नेवर, नवल किशोर नेवर, शिवनारायण नेवर, श्याम सुंदर नेवर एवँ शांति देवी बिन्नानी के द्वारा इस निर्माण कार्य हेतु खर्च किये जायेंगे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दानदाताओ को धन्यवाद दिया एवंम उनका आभार व्यक्त किया।थानाधिकारी रणवीर साई ने बताया कि नोहर पुलिस थाना के निर्माण में हमेशा से ही प्रवासियों का काफी सहयोग रहा है। इससे पूर्व भी समाज सेवी परिवार डागा परिवार और नेवर परिवार के द्वारा पुलिस थाने में बहुत से निर्माण कार्य करवाये गये है।

इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी बसन्त सैनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र जी चाचाण, बाबूलाल जी, उपाध्यक्ष श्रीराम व्यास, वर्तमान में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष बलवीर जी सुथार, जेईएन सुशील सिहाग, संजय मोदी, मनोज जोशी एवं नोहर पुलिस थाना के अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित थे।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version