फिर भी

उज्जैन चिमनगंज मंडी अतिक्रमण पर मंडी अध्यक्ष खफा

उज्जैन चिमनगंज मंडी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित फल मंडी की जमीन पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर गुमटीया स्थापित कर दी गई थी जिसके कारण आवागमन में होने वाली बाधा एवं अतिक्रमण से निपटने हेतु मंडी समिति द्वारा कई बार मौखिक रूप से अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए गए थे.उज्जैन चिमनगंज मंडी अतिक्रमण पर मंडी अध्यक्ष खफाउक्त अतिक्रमण को 16 दिसंबर को हटाने हेतु मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह जी बोरमुंडला के नेतृत्व में मंडी समिति की टीम द्वारा फल मंडी जाकर अतिक्रमित गुमटियों को हटाया गया. क्षेत्र गुमटीयो के संचालक द्वारा 24 घंटे का समय मांगा जाने पर उन्हें सख्त निर्देश दिए गए यदि 24 घंटे के अंतर्गत गूमती अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मंडी प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी. इसी के साथ अतिक्रमण हटा दिया जाएगा.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में मंडी संचालक विक्रम सिंह पटेल माननीय कमल सिंह जी हिराव तथा अधिकारी गजेंद्र गजेंद्र सिंह मेहता महेश शर्मा जी सुनील जारवाल एवं मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह जी बोरमुंडला आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं सभी अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों को विशेष सूचना दी गई है यदि 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो शासन कार्रवाई की जाएगी जिसमें टूट-फूट की जवाबदारी नहीं रहेगी.

[स्रोत- जीवन सिंह वाघेला]

Exit mobile version