सीडी इंटर कालेज स्थित मूल्यांकन केन्द्र पर हाईस्कूल के विभिन्न विषयों की सवा लाख उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु बोर्ड कार्यालय द्वारा भेजी गयी है. केन्द्र प्रभारी मेजर रमाशंकर ने बताया कि इस मूल्याकंन के लिए 460 परीक्षकों तथा 50 उपप्रधान परीक्षकों की नियुक्त किया गया है.
गुरुवार को यूपी बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन हेतु जनपद में सीडी इण्टर कालेज हल्दौर, डीएवी इण्टर कालेज बिजनौर तथा राजकीय कन्या इण्टर कालेज बिजनौर को हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया. जबकि राजकीय इण्टर कालेज बिजनौर तथा आरजेपी इण्टर कालेज बिजनौर को इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है.
सीडी इण्टर कालेज मूल्यांकन केन्द्र के प्रभारी मेजर रमाशंकर ने बताया कि इस बार मूल्यांकन के पहले ही दिन सभी कॉपी चेक करने वालों को नौ बिन्दुओं का घोषणा पत्र भरकर संबंधित केन्द्र पर जमा करना होगा तथा शासन द्वारा अनुपस्थित परीक्षकों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है.
उपनियंत्रक ने बताया कि मूल्यांकन कार्य 27 अप्रैल से शुरू होकर अधिकतम 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश भी शासन द्वारा दिये गये है. केन्द्र पर अलग-अलग विषयों की लगभग सवा लाख कॉपियों के मूल्यांकन हेतु कुल 500 परीक्षक एवं उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किये गये है.