फिर भी

अकोला में नकल करते पकड़े गए दो छात्र

कक्षा बारहवीं के परीक्षा के दौरान नकलचियों का पकड़ा जाना बदस्तूर जारी है बुधवार को ही तीन अलग-अलग विषयों की परीक्षा में 2 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया जिसके बाद इन छात्रों को रेस्टिकेट कर दिया गया महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार 28 फरवरी को अभियांत्रिकी तकनीकी ज्ञान व्यवस्थापन रसायन शास्त्र इतिहास ऐसी तीन विषयों के परचे थे.

प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रशांत दिग्रस कर के दल ने महात्मा गांधी विद्यालय गांधी ग्राम बोरदा जगन्नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय अडगाव इन परीक्षा केंद्रों पर दबिश दी जांच के दौरान इन दोनों विद्यालयों में एक एक छात्र यानी कुल मिलाकर 2 छात्रों को नकल करते पकड़ा माध्यमिक शिक्षा विभाग जिला परिषद जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से नकल मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने के लिए कड़े प्रबंध किए गई है.

परीक्षा को शांतिपूर्वक नकलविहीन संपन्न करवाने के लिएप्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए विशेष उड़ान दोस्तों का गठन किया है परीक्षा के दौरान नकल करने वाले छात्रों के साथ ही उन्हें नकल उपलब्ध कराने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई थी शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में उड़नदस्ते बनाए गए हैं.

जिसमें शिक्षा अधिकारी प्राथमिक माध्यमिक निरंतर उप शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्राचार्य जिला शिक्षा वह प्रशिक्षण संस्था विशेष महिला उड़नदस्ते आदि का भी समावेश है यह जानकारी शिक्षा विभाग अकोला की ओर से आत्माराम राठौड़ की ओर से प्राप्त हुई है.

[स्रोत- शब्बीर खान]

Exit mobile version