बुधवार देर शाम को आंधी तूफान और ओला गिरने से ब्रज के क्षेत्र में 15 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. आंधी तूफान का प्रकोप पूरे मंडल में देखा गया है जिस ने जमकर तबाही मचाई है. तूफान इतना भयंकर था कि उसका असर ताजमहल पर भी दिखा ताजमहल के गेट के दो गुलदस्ता पिलर धराशाही हो गए तो वहीं भीम नगरी का मंच भी ढह गया है और शाहगंज में मस्जिद की मीनार भी गिर गई है.
गेंहू की फसल 80% बर्बाद
इस समय की बारिश गेहूं की फसल के लिए बेहद खराब मानी जाती है और वैसा ही हुआ पूरे प्रदेश में 30 किलोमीटर की गति की हवा चली साथ ही बारिश हुई जिसके चलते 80 फ़ीसदी फसल बर्बाद हो गई है अगर बात करें ब्रज इलाके की तो यहां पर 16 लोगों की मौत हुई है जबकि पूरे प्रदेश में 35 लोगों के मरने की आशंका है.
Mathura: Crop damaged due to heavy rain and hailstorm. Farmers say, 'there is nothing left now, more than 80% of the crop has been destroyed. We hope govt helps us.' pic.twitter.com/9ktvDoBbwY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2018
प्रेम की अमर निशानी और दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल के गेट की मीनारें गिरने के साथ मुख्य स्मारक को भी क्षति हुई है. तूफान में जान और माल की भारी हानि हुई है कई इलाकों में पानी भर गया है और गेहूं की फसल तो लगभग लगभग बर्बाद हो ही गई.
चंद मिनटों में ही बवंडर फैल गया पूरे ब्रिज में
आगरा मंडल में लगभग शाम 7:30 बजे एकाएक बिजली गड़बड़ाने के साथ-साथ काले बादल नजर आए मगर कुछ ही देर में तूफान इतना तेज हो गया कि वह खतरनाक होता चला गया जिससे पहले लोग समझ पाते तब तक ओलावृष्टि और बारिश ने अपना कहर ढा दिया चंद मिनटों में ही बवंडर पूरे ब्रज में फैल गया और लोगों को संभलने का मौका नहीं दिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वह मौसम में आए बदलाव और आंधी तूफान का कहर देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़ितों की तत्काल मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं राजस्व विभाग के आदेश पर आंधी तूफान से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और पीड़ितों की मदद की जा रही है.