फिर भी

महिला जज के अपहरण की कोशिश, कैब ड्राइवर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने महिला जज की शिकायत पर पुलिस ने एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया महिला जज ने ड्राइवर पर आरोप लगाया कि वह उसका अपहरण करने की कोशिश कर रहा था. कैब ड्राइवर का नाम राजीव बताया जा रहा है हालांकि राजीव ने अपनी सफाई में कहा कि वह लेफ्ट टर्न भूल गया था और उसे काफी देर तक यूटर्न नहीं मिला.

दरअसल कड़कड़डूमा कोर्ट में कार्यरत एक महिला जज सोमवार को कैंब में बैठकर सेंट्रल दिल्ली से कोर्ट जा रही थी जज का आरोप है कि कैब ड्राइवर उसे कोर्ट में ले जाकर हापुड़ रोड की ओर ले जाने लगा जिस पर महिला जज ने पुलिस को फोन कर लिया और पुलिस ने कैब को गाजीपुर टोल के पास पकड़ हिरासत में ले लिया.

हालांकि राजीव ने अपनी सफाई में कहा है कि वह लेफ्ट टर्न भूल गया था और काफी देर तक उसे यूटर्न नहीं मिला मगर तब तक महिला जज ने पुलिस को फोन कर दिया था और मैं घबरा गया. फिलहाल राजीव अभी गाजीपुर पुलिस स्टेशन में बंद है और मंगलवार को कोर्ट में उसकी सुनवाई हैं.

ड्राइवर मखीजा ट्रैवल्स की कैब चलाता है जो रोज जजो को कोर्ट ले जाती है इस मामले से हाईकोर्ट ने भी जजों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की है.

Exit mobile version