रिलायंस जिओ टेलीकॉम सेक्टर में इंडिया के कस्टमर के लिए पिछले 6 महीनो से बहुत मेहरबान है कस्टमर्स को सब कुछ फ्री दे रखा है… अब जिओ समर सरप्राइज ऑफर में जुलाई 2017 तक सब कुछ फ्री देने का ऐलान किया था किन्तु अब जिओ ये ऑफर आगे नहीं दे सकता है TRAI के कहने पर जिओ को समर सरप्राइज ऑफर बंद करना पड़ रहा है.
6 अप्रैल 2017 को TRAI ने एक निर्णय लिया है की रिलायंस जिओ अब और फ्री के प्लान नहीं दे सकता है बहुत दिनों से मार्किट में सब कुछ फ्री ही फ्री दे रहे हो… अब और आज़ादी नहीं है बंद करो ये फ्री के प्लान… TRAI ने निर्णय इसलिए लिया क्यूँकि टेलीकॉम कि दूसरी कंपनी जैसे Idea, Vodafone आदि ने इसकी शिकायत कर दी थी और कहा था इस तरह से मार्किट से हमारी वैल्यू खराब हो रही है.
जिओ के ग्राहकों के पास अभी भी मौका है Jio Summer Surprise Offer का, कैसे ले सकते है लाभ –
6 अप्रैल 2017 को TRAI के आदेशानुसार जिओ अब फ्री ऑफर नहीं दे सकता है किन्तु जिओ कि ऑफिसियल वेबसाइट पर अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है कि कब तक रिचार्ज करने पर जिओ समर ऑफर का लाभ मिलेगा… इसका तो सीधा-सीधा अर्थ है अभी भी आपके पास मौका है ऑफर का लाभ लेने का.
करना क्या है – जैसा का सभी जानते है जिओ समर सरप्राइज ऑफर लेने के लिए 15 अप्रैल 2017 से पहले 99 रुपए कि प्राइम मेमबरशिप और 303 रुपए से अधिक का रिचार्ज करना था, अभी भी यही तरीका है किन्तु जल्दी करा ले अभी कोई टाइम निर्धारित नहीं है कि कब तक रिचार्ज कराना है हो सकता है आज तक का ही समय हो.