इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से निस्संदेह भारत भर के साथ-साथ दुनिया भर के क्रिकेटरों की जिंदगी बदल गई है क्योंकि आईपीएल से खिलाड़ियों के साथ-साथ फ्रेंचाइजी को भी बहुत सारा पैसा मिला है, आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा अमीर टी 20 क्रिकेट लीग बन गयी है और आईपीएल में खेलने के लिए दुनिया भर के क्रिकेटर तैयार रहते है. यहाँ हम देखेंगे आईपीएल इतिहास के 5 सबसे महेंगे खिलाडियों को.
1. युवराज सिंह – $2.67 मिलियन
बहुत ही कम लोगो ने सोचा होगा की 2015 के आईपीएल नीलामी में युवराज सिंह 16 करोड़ में बिकेंगे. युवराज सिंह को खरीदने के लिए टीम मलिकों ने जम कर बोली लगायी और अंत में DD ने युवराज को खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.
2. गौतम गंभीर – $2.4 मिलियन
आईपीएल में तीन निराशाजनक सीजन के बाद 2011 की आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर को रिकॉर्ड बोली लगाकर ख़रीदा. तब से अभी तक गंभीर कोलकाता को दो आईपीएल जीता चुके है.
3. युसूफ पठान – $2.1 मिलियन
आईपीएल के तीन सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन दिखने के बाद युसूफ पठान चौथे संस्करण की नीलामी में आकर्षण का केंद्र थे. कोलकाता जिसने पहले तीन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था उसने युसूफ पठान को $2.1 मिलियन में ख़रीदा.
4. रोबिन उथप्पा – $2.1 मिलियन
2011 के आईपीएल सीजन से पहले RCB ने रोबिन उथप्पा को रिलीज़ कर दिया था. जिसे 2011 की नीलामी में आईपीएल में शामिल हुई नई टीम पुणे वारियर्स इंडिया ने रिकॉर्ड $2.1 मिलियन में ख़रीदा और रोबिन उथप्पा को आईपीएल 4 का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.
5. दिनेश कार्तिक – $2.08 मिलियन
दिनेश कार्तिक 2014 की आईपीएल नीलामी में सबसे प्रतिभावान खिलाडियों में से एक थे. ऊपर से उनकी बेहतरीन विकेट कीपिंग करने की छमता ने उन्हें 2014 आईपीएल नीलामी में सबसे महेंगे खिलाडियों में से एक बना दिया. उन्हें दिल्ली ने 12 करोड़ में ख़रीदा था.