फिर भी

भारत में टॉप 10 E-Commerce वेबसाइट

भारत में टॉप 10 ई-कॉमर्स वेबसाइट

टेक्नोलॉजी के इस युग में हर व्यक्ति बस एक क्लिक पर सारे काम करना चाहता हैं. वो चाहता हैं कि सारे काम अपने घर से बैठे हो जाये और इस काम को आसान बनाती हैं ये “ई-कॉमर्स वेबसाइट”. वैसे तो भारत में बहुत सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट है मगर हम आपसे उन 10 वेबसाइट का जिक्र कर रहे हैं. जो जनता द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल में आती हैं.

#1 Flipkart
Flipkart भारत की टॉप-10 वेबसाइट में से एक हैं. इस वेबसाइट को सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने 2007 में बनाया था. शुरुआती दौर में पहले इस पर केवल किताबे बेची जाती थी. धीरे धीरे कम्पनी का विस्तार हुआ और फिर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और अन्य सामान बिकने लगा. आज की तारीख में 30,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं और भारत में Alexa रैंक 9 हैं

#2 Ebay
Ebay एक पहली वेबसाइट हैं जहाँ आप किसी भी सामान की नीलामी कर सकते हैं और साथ ही नए सामान बभी खरीद सकते हैं. इस कंपनी की शुरुआत Pierre Omidyar ने 1995 में की थी. आज इस कंपनी में 12,600 कर्मचारी काम करते हैं और भारत में Alexa रैंक 35 हैं.

#3 Paytm
Paytm को 2010 में विजय शेखर शर्मा ने फ़ोन, बिजली और डिश रिचार्ज के लिए बनाया था पर जब 4 साल बाद Paytm Wallet मार्किट में आया तो धूम मचा दी. आज भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला Payment gateway है. Paytm की भारत में Alexa रैंक 19 हैं.

#4 SnapDeal
SnapDeal को 2010 में कुणाल बहल और रोहित बंसल ने बनाया था इस वेबसाइट को भी भारत की टॉप-10 वेबसाइट में स्थान प्राप्त है. snapdeal की भारत में alexa रैंक 36 हैं.

#5 Amazon
यह अमेरिका की एक विश्वसनीय कंपनी है जिसने भारत में 2013 में अपने पैर जमाये और बहुत बड़ी तादात में अपना बाजार स्थापित किया. जिसकी भारत में Alexa रैंक 6 है.
#6 Myntra
इस वेबसाइट को मुकेश बंसल ने आशुतोष और विनीत सक्सेना के साथ 2009 में एक फैशन बाजार के रूप में लांच किया. ये भी भारत में ज्यादा उपयोग की जाने वाली एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिसके Alexa रैंक 85 हैं.

#7 Shopclues
Shopclues ये ई-कॉमर्स वेबसाइट इस प्रकार के बाजार सबसे नई और तेज़ी से बढ़ने वाली वेबसाइट है .इस वेबसाइट पर आप घर में उपयोग का सभी सामान,इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल आदि खरीद सकते है. Shopcluess की Alexa रैंक 47 है.

#8 Jabong
Jabong को अरुण चंद्र मोहन , प्रवीण सिन्हा और लक्ष्मी पोटलूरी ने 2012 में एक फैशन और लाइफस्टाइल वेबसाइट की रूप में लांच किया था जिसकी आज के समय में Alexa रैंक 45 है.

#9 Indiatimes shopping
Indiatimes shopping एक टाइम्स ऑफ़ इंडिया ग्रुप द्वारा लांच कराई गयी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो की बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकते है जिसकी Alexa रैंक 10 है.

#10 Askmebazaar
Askmebazaar ये भी भारत में ज्यादा उपयोग की जाने वाली एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिसपर आप एक बड़े पैमाने पर सामान खरीद या उनके मूल्यों का अंतर कर सकते है और अपने लिए एक सही मूल्य का सामान खरीद सकते है.तो ये थी, भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट.

Exit mobile version