फिर भी

दिघलबैंक के 14 पंचायतों में युद्ध स्तर पर शौचालय का निर्माण किया जा रहा है

किशनगंज, दिघलबैंक:- दिघलबैंक के 14 पंचायतों में युद्ध स्तर पर शौचालय निर्माण का काम चल रहा है। प्रत्येक टीम भी हर पंचायत में सभा कर विशेषकर महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति के लिए पहल करते दिखाई देते हैं। अरुणाचल प्रदेश से आए टीम दिघलबैंक प्रखंड के हर पंचायत में बैठक कर महिलाओं को प्रोत्साहित करने में जुटी है। इसका परिणाम भी मिलने लगा है।

इस दौरान कल इकरा महादलित टोला में कैंडल मार्च का आयोजन कर टीम ने लोगों को जागरूक करने का काम किया। तुलसिया पंचायत में कल तक शौचालय निर्माण के नाम पर टालमटोल करने वाले लोग आज इस कदर शौचालय निर्माण में लगे हैं कि हर हालत में एक सप्ताह के भीतर शौचालय का निर्माण कार्य को पूरा करना चाहते है। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री नर्मदेश्वर झा भी सभा कर महिलाओं को प्रोत्साहित करने में लगे हैं।

श्री झा के इस कार्य से महिलायें प्रेरित होकर शौचालय बनाने की पहल में जुटी हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों के साथ मिलकर धनगढ़ा और पथरघट्टी को ODF करने के लिए काफी प्रयास कर रहें हैं। सतकौवा पंचायत में नरेश मंडल (जेअसअस) भी सुबह शौचालय बनाने के लिये लोगों से विनती करते दिखाई देते हैं। इस बाबत धनतोला पंचायत में प्रतिनिधि व ग्रामीणों संग टीम ने एक बैठक भी किया किया।लोगों को और भी आगे लाने के लिए प्रखण्ड के विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता रैली भी निकाली गई।

[स्रोत- निर्मल कुमार]

Exit mobile version