फिर भी

मात्र 8 दिनों में ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने लगा डाली सेंचुरी, जानिए अब तक पूरी कमाई

आज अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को 8 दिन पुरे हो चुके है. मात्र 8 दिनों में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ के आकड़ों को पार करके बाकी फिल्मों को मात दे दी है. अक्षय इस समय ऐसे स्टार बन चुके है जिनकी फ़िल्में बड़ी आसानी से 100 करोड़ के आकड़ें को तो पार कर लेती है लेकिन 200 करोड़ के आकड़ें को पार करने में जान निकल जाती है. इस समय अक्षय ने अपनी फ़िल्में चुनने के ढंग को बिलकुल बदल दिया है, शायद इसी कारण उनको दर्शकों का भरपूर प्यार देखने को मिल रहा है.Toilet Ek Prem Katha

किस दिन की कितनी कमाई

बता दें अक्षय की फिल्म ने अपने रिलीज़ के पहले दिन 13.10 करोड़ रूपए का कारोबार किया, इसके दुसरे दिन फिल्म ने यानि शनिवार को 17.10 करोड़ रूपए कमाए, तीसरे दिन फिल्म ने 21.25 की शानदार कमाई की, चौथे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रूपए कमाए, पांचवे दिन फिल्म ने 20 करोड़ की जबरदस्त कमाई की, छठें दिन फिल्म ने 6.50 की कमाई की, सातवें दिन फिल्म ने 6.10 करोड़ रूपए कमाए और आठवें दिन फिल्म ने 4 करोड़ रूपए की कमाई करके इस फिल्म को 100 करोड़ क्लब में पंहुचा दिया है. अब इस फिल्म की कुल कमाई 100.05 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस का जादू अब भी बरकरार है. देखने यह है की आने वाले दिनों में यह फिल्म कितनी कमाई करेगी.

[ये भी पढ़ें : आखिर क्यों करण जौहर ने आमिर खान के साथ फ़िल्में करने से किया इंकार]

स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा

फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह ने किया है. इस फिल्म की कहानी भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाये गए स्वस्छ भारत अभियान पर आधारित है. फिल्म में अक्षय अपनी पत्नी के लिए घर में शौचालय बनवाने के लिए पूरे गाँव और अपने घरवालों के खिलाफ जाकर एक मुहीम छेड़ देते है. फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार भूमि पेडणेकर निभा रही है. वैसे अपने यह फिल्म देख ली है तो आपको यह फिल्म कैसी लगी हमें अपनी राय जरुर दें.

Exit mobile version