पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बेकार होता जा रहा था जिसको ध्यान में रखते हुए पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकार ने 9 नवंबर रात्रि 11:00 बजे से दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी थी और साथ ही दिल्ली में चल रहे निर्माण कार्यों को भी रोक दिया गया था. पहले यह बैन 12 नवंबर तक लगाया गया था मगर हालात में सुधार ना होने के कारण इस बैन को बढ़ा दिया गया था.
#FLASH: Environment Pollution Control Authority issues direction removing ban on entry of trucks, construction works in #Delhi, four-time hike in parking fees also withdrawn pic.twitter.com/5bopBZMphB
— ANI (@ANI) November 16, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता देंगे दिल्ली से होते हुए रोजाना 35,000 छोटे और बड़े ट्रक निकलते हैं दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण इन ट्रकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया था. हालांकि अभी प्रदूषण का स्तर इतना सही नहीं हुआ है मगर दिल्ली बॉर्डर पर ट्रकों की कतारें बढ़ती ही जा रही हैं इसलिए आज ट्रकों की एंट्री को दिल्ली में हरी झंडी दिखाई गई है.
ट्रकों की एंट्री के साथ-साथ दिल्ली बॉर्डर मार्ग पर आज काफी जाम देखने को मिल सकता है जिसके लिए दिल्ली बॉर्डर मार्ग पर सुरक्षा बल तैयार किए गए हैं और ट्रैफिक पुलिस तथा एमसीडी के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो बॉर्डर पर तैनात थे.