फिर भी

आज होगी दिल्ली में ट्रकों की एंट्री, निर्माण कार्य भी हो सकेंगे शुरू

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बेकार होता जा रहा था जिसको ध्यान में रखते हुए पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकार ने 9 नवंबर रात्रि 11:00 बजे से दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी थी और साथ ही दिल्ली में चल रहे निर्माण कार्यों को भी रोक दिया गया था. पहले यह बैन 12 नवंबर तक लगाया गया था मगर हालात में सुधार ना होने के कारण इस बैन को बढ़ा दिया गया था.Trucks on delhi borderआज पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकार ईपीसीए ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए दिल्ली में ट्रकों की एंट्री को हरी झंडी दिखा दी है और साथ ही दिल्ली में चल रहे निर्माण कार्यों को भी दोबारा शुरू करने के आदेश दे दिए हैंइतना ही नहीं दिल्ली में पार्किंग शुल्क जो 4 गुना बढ़ा दिया गया था उसे भी समाप्त कर दिया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता देंगे दिल्ली से होते हुए रोजाना 35,000 छोटे और बड़े ट्रक निकलते हैं  दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण इन ट्रकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया था. हालांकि अभी प्रदूषण का स्तर इतना सही नहीं हुआ है मगर दिल्ली बॉर्डर पर ट्रकों की कतारें बढ़ती ही जा रही हैं इसलिए आज ट्रकों की एंट्री को दिल्ली में हरी झंडी दिखाई गई है.

ट्रकों की एंट्री के साथ-साथ दिल्ली बॉर्डर मार्ग पर आज काफी जाम देखने को मिल सकता है जिसके लिए दिल्ली बॉर्डर मार्ग पर सुरक्षा बल तैयार किए गए हैं और ट्रैफिक पुलिस तथा एमसीडी के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो बॉर्डर पर तैनात थे.

Exit mobile version