फिर भी

केसरीसिंहपुर में गौरव पथ निर्माण में लापरवाही पर तनातनी, नगरपालिका और ठेकेदार पर घटिया निर्माण का आरोप

श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर कस्बे में गौरव पथ के निर्माण को लेकर कस्बा वासियों ने धरने पर बैठने का रुख अख्तियार कर लिया। गौरव पथ के निर्माण को लेकर चल रही ढिलाई व सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण ना होने के कारण आज केसरिसिंहपुर के धानक समाज के लोगों ने गौरव पथ पर धरना लगा कर रास्ता जाम कर दिया।

समाज के लोगों का कहना है कि गौरवपथ के नियमों अनुसार निर्माणकार्य नहीं किया जा रहा जिसको निर्धारित नियमों अनुसार ही किया जाए। इदर कयास लगाये यह भी जा रहे हैं कि नगरपालिका व ठेकेदार पैसा बचाने और पचाने के फेर में नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।

जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कस्बे के जागरूक नागरिक और धानक समाज के लोगों द्वारा आवाज़ उठाई गई हैं और अगर नियमानुसार कार्य करने में लापरवाही देखी गई तो आंदोलन भी किया जाएगा। मामले के तहत समाचार लिखे जाने तक मामले पर तना तनी बनी हुई थी।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

Exit mobile version