ये घटना है चूरू जिले की राजगढ़(सादुलपुर) तहसील की हैं। जिसमे एक दम्पति ने अपने घर बेटी होने पर वो उत्सव मनाया जो आज तक केवल हमारा समाज बेटे होने पर मनाता था। समाज मे इस नयी परम्परा के साथ-साथ बेटा बेटी का भेद भुला दिया।
सादुलपुर के वार्ड नबर 7 में रहने वाले लक्ष्मी देवी अरविन्द मोहता के पहले से तीन पुत्रियां है, और अब उनके घर एक और गुड़िया कृषिका ने जन्म ले लिया और उसी के जन्मोत्सव के अवसर पर ये उत्सव मनाया गया। 5 दिसम्बर को जन्मी कृषिका पौत्री होने पर दादा मदन लाल ने यह तय कर लिया कि इस पौत्री के जन्म पर पौत्र जन्म की तरह समारोह करेंगे। आवश्यक तैयारियां कर 14 दिसम्बर को न सिर्फ दशोटन की रस्म परम्पराओं का निर्वहन किया गया, बल्कि बेटियों दामाद तथा अन्य रिश्तेदारों को बुलवा कर भोज करते हुए सभी को बधाईयां भी दी।
एक परिवार का अपनी बेटियों का इस प्रकार ख्याल रखना और उन्हें इस प्रकार प्रतोत्साहित करना उन लोगो के मुँह पर किसी तमाचे से कम नही है, जो अपनी बेटियों को गर्भ में या जन्म लेने के बाद मार देते है या फेक देते है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]