फिर भी

इस बल्लेबाज ने बताया भुवनेश्वर कुमार को विश्व का सबसे अच्छा डेथ ओवर गेंदबाज

न्यूजीलैंड के खिलाप वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने दुनिया का सबसे अच्छा डेथ ओवर में गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज बताया है. पुणे के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 10 ओवरों में 45 रन देकर महत्वपूर्ण तीन विकेट चटकाए जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो को भी आउट किया.bhuvneshwar kumarन्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए थे जवाब में भारत ने 24 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर 231 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. इस मैच में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने अपने-अपने अर्धशतक जमाए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. भुवनेश्वर कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए कहा “इस समय भुवनेश्वर कुमार दुनिया के सबसे बेहतरीन डेथ ओवर के गेंदबाज है धवन ने उन्होंने कहा भुवनेश्वर कुमार ने प्रदर्शन की वजह से अपना स्तर ऊंचा किया है जिस तरह से वह अपनी गेंदों पर नियंत्रण करते है वह काबिले तारीफ है”.

[ये भी पढ़ें: आईपीएल 2018 का शिड्यूल]

यहां तक कि शिखर धवन ने कहा “वैसे तो भुवनेश्वर कुमार पूरे ही मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हैं किन्तु अगर डेथ ओवर की बात की जाए तो इस समय भुवनेश्वर कुमार दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज है”. शिखर धवन ने कहा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे थे उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भुवनेश्वर कुमार को अपनी फेंकी गई गेंदों पर कितना नियंत्रण है.

शिखर धवन ने कहा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आते थे उनकी धीमी गेंद भी इतनी सही लाइन पर पड़ रही थी बल्लेबाजों को खेलने में अच्छी खासी परेशानी हो रही थी. पूरे ही मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भुवनेश्वर कुमार ने बांधे रखा और उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. भुवनेश्वर कुमार ने भारत की जीत में एक बड़ी भूमिका निभाई.

Exit mobile version