10अप्रैल 2107 दिन सोमवार मतलब आज ही लांच हुई “भारत के वीर” वेबसाइट और एप्प को लेकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह से अब तक लोगो ने शहीदों की आर्थिक मदद को काफी हाथ खोले है और शहीदों के परिवारों के खाते में काफी राशी जमा करायी.
जैसा कि इससे पहले हमने बताया था, कि काफी लोग मदद तो करना चाहते थे मगर एक सही रास्ता या एक सही जानकारी न हो पाने के कारण मदद नहीं कर पाते थे. इस वेबसाइट को इतना सरल बनाया गया है कि कोई भी आसानी से प्रयोग कर सकता है और कुछ ही मिनटों में शहीदों कि मदद कर सकता है.
सुबह से अब तक सभी शहीदों के परिजनों के खातों में राशी जमा हुई है किसी के खाते में 1 लाख तो किसी के खाते में पहुंचे 50 हजार.
अभी तक शहीद लक्षमन पूरती के परिजनों के खाते में 98,235 रूपये की राशी जमा हुई. “सिपाही (जीडी) लक्षमन पूरती दिनांक 3 मार्च 2016 को संचालित विशेष ऑपरेशन में शामिल थे तभी दुब्बा मार्का, थाना – किसतरम, जिला – सुकमा (छत्तीसगढ) के समीप माओवादियों से मुठभेड़ हो गई। इस हमले का करारा जवाब दिया गया। इस मुठभेड् के दौरान सिपाही (जीडी) लक्षमन पूरती गोलियों से गम्भीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने देश सेवा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।”