फिर भी

‘भारत के वीर एप्प और वेबसाइट’ से इन शहीदों को मिली इतनी आर्थिक मदद

shaheedo ko mila labh

10अप्रैल 2107 दिन सोमवार मतलब आज ही लांच हुई “भारत के वीर” वेबसाइट और एप्प को लेकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह से अब तक लोगो ने शहीदों की आर्थिक मदद को काफी हाथ खोले है और शहीदों के परिवारों के खाते में काफी राशी जमा करायी.

जैसा कि इससे पहले हमने बताया था, कि काफी लोग मदद तो करना चाहते थे मगर एक सही रास्ता या एक सही जानकारी न हो पाने के कारण मदद नहीं कर पाते थे. इस वेबसाइट को इतना सरल बनाया गया है कि कोई भी आसानी से प्रयोग कर सकता है और कुछ ही मिनटों में शहीदों कि मदद कर सकता है.

सुबह से अब तक सभी शहीदों के परिजनों के खातों में राशी जमा हुई है किसी के खाते में 1 लाख तो किसी के खाते में पहुंचे 50 हजार.

अभी तक शहीद लक्षमन पूरती के परिजनों के खाते में 98,235 रूपये की राशी जमा हुई. “सिपाही (जीडी) लक्षमन पूरती दिनांक 3 मार्च 2016 को संचालित विशेष ऑपरेशन में शामिल थे तभी दुब्बा मार्का, थाना – किसतरम, जिला – सुकमा (छत्तीसगढ) के समीप माओवादियों से मुठभेड़ हो गई। इस हमले का करारा जवाब दिया गया। इस मुठभेड् के दौरान सिपाही (जीडी) लक्षमन पूरती गोलियों से गम्भीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने देश सेवा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।”शहीद बी.के. श्याम निवास के परिजनों के खाते में 59,021 रूपये की राशी जमा हुई. “श्री बी.के. श्या‍म निवास, उप कमांडेंट जब अपने दल के साथ रोड तलाशी अभियान संचालिक कर रहे थे तब वे कोन्टाश-बांदा रोड, थाना – कोन्टाद, जिला – सुकमा (छत्तीेसगढ) में माओवादियों द्वारा लगाए गए आई.ई.डी. विस्फो ट की चपेट में आ गए। गभ्भीार रूप से घायल होने के बावजूद, उन्होंलने माओवादियों के हमले का कारगर जवाब दिया। लेकिन बाद में के.आई.एम.एस. अस्प‍ताल, हैदराबाद में उपचार के दौरान वे अपनी चोटों के कारण शहीद हो गए।”इसी तरह सभी को कुछ ना कुछ मदद मिली है और मिल रही है. PhirBhi.in भारत सरकार के इस कदम की सराहना करता है और जो मदद कर रहे लोगो को Salute करता है. जय हिन्द

Exit mobile version