बॉलीवुड में हर स्टार्स ने अपनी खुशी को एक ग्रॉड तरीके से मनाया है. अगर किसी भी स्टार्स की जब शादी होती है तो इस तरह से होती हैं कि पूरी दुनिया जान जाती हैं. लेकिन शादी के बाद उनके फैन्स हमेशा जानना चाहते हैं कि ये नया कपल अपना हनीमून मनाने के लिए कहां जाएगा. क्योंकि हर कोई स्टार्स प्राइवेसी चाहता है इसलिए हर कपल अपने हनीमून से जुडी कोई बात सामने नहीं आने देना चाहते लेकिन फिर भी कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं जो इन बातों को नहीं छुपाते हैं कि वे हनीमून के लिए कहां गये थे.
आइये जानते है किन खास जगहों पर अपना हनीमून मना चुके है बॉलीवुड के ये स्टार्स
शाहरुख खान और गौरी
बॉलीवुड में किंग खान के नाम से जाने है शाहरुख खान, आपको बता दें की शाहरुख अपने कॉलेज के दिनों से ही गौरी से प्यार करते थे. इतना हे नहीं काफी लम्बे समय तक शाहरुख ने गौरी से शादी करने के काफी पापड़ बेले थे. लेकिन बाद में दोनों की लव मैरिज हुई थी. शादी करने के बाद दोनों अपना हनीमून मनाने पेरिस गये थे.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय बच्चन
बॉलीवुड की बेहद खुबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की शादी जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन से हुई थी अपनी खूबसूरत वाइफ को हनीमून के लिए यूरोप लेकर गये थे. जहां इन दोनो काफी वक्त तक एक साथ थे. क्या आपको पता है की दोनों की पसंदीदा जगह न्यू यॉर्क है. लेकिन फिर भी दोनों ने अपना हनीमून यूरोप में मनाया था.
सैफ अली खान और करीना कपूर खान
बॉलीवुड के छोटे नवाब और करीना कपूर का अफेयर काफी चर्चा में रहा था. लेकिन दोनों ने जल्द ही शादी कर ली थी. शादी के बाद दोनों अपना हनीमून माने के स्विटजरलैंड गए थे.
अरबाज और मलाइका अरोरा खान
ख़बरों के मुताबिक बेशक दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है लेकिन दोनों एक समय एक दुसरे से बेहद प्यार करते थे. जब अरबाज और मलाइका की शादी हुई तो अरबाज अपने हनीमून पर मालदीव गये थे. आपको बता दें की मालदीव प्रकृति से भरपूर ऐसा आइसलैंड जहा सब कुछ मिलेगा, जहां आप अपने प्यार के साथ अपना कीमती टाइम बिताना चाहेंगे.
शिल्पा शेट्टी कुंदरा और राज कुंद्रा
दोनों लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. बाद में दोनों ने शादी भी कर लि थी. राज कुंद्रा फॉरन बेस बिजनेसमैन हैं. दोनों की मुलाकात फॉरन में ही हुई थी लेकिन दोनों की ग्रैंड शादी के बाद यह कपल बहमास में अपना हनीमून मनाने गया था.
शाहिद कपूर और मीरा कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर ने दिल्ली की लड़की मीरा से शादी की थी. शादी के बाद दोनों अपना हनीमून मनाने के लिए लन्दन गये थे. हांलाकि शाहिद ने अपना हनीमून काफी प्राइवेट रखा था. शाहिद के हनीमून की कोई भी तस्वीर मीडिया में नहीं आई है.
बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर
बॉलीवुड की बेहद बोल्ड और खुबसूरत एक्ट्रेस ने हाल ही में करन सिंह ग्रोवर से शादी की है आपको बता दें करन सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी है. शादी के बाद दोनों ने अपना हनीमून मालदीव में मनाया था. बिपाशा ने अपने हनीमून की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी जो काफी वायरल हुईं थीं.
सिध्दार्थ राय कपूर और विद्या बालन
एंटरटेनमेंट गर्ल विद्या बालन को कौन नहीं जानता. प्रोड्यूसर सिध्दार्थ के साथ विद्या बालन ने शादी करके सभी को शॉक को दिया ही था. इसके अलावा दोनों शादी के बाद अपना हनीमून कैरीबियन आइसलैंड गए थे.