आज चूरू जिले के गांव खारिया में मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान के जिलास्तरीय समारोह के तृतीय चरण का शुभारम्भ शिक्षा मन्त्री वासुदेव देवनानी व पंचायतराज मन्त्री राजेन्द्र राठौड ने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करके किया। तथा शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी व पंचायतराज मन्त्री राजेन्द्र राठौड ने जनसामान्य के साथ पानी सग्रहण के लिए बन रहे तालाब की मिट्टी अपने सिर पर उठाकर बाहर निकाली।
शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने इस मौके पर जनसामान्य को कहा कि यह कोई सरकारी कार्यक्रम नही है,यह एक अभियान है,जिसमे हम सबको हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षित करने के लिए जुड़ना है। और पानी के लिए शुरू हुए इस अभियान को उसके लक्षय तक पहुचाना है। राजस्थान एक सूखा प्रदेश है,और आज इसमे पानी की समस्या है। और हमे इस समस्या को दूर करने के लिए अपना योगदान देना है। इस मौके पर मंत्रियों द्वारा जल स्वावलम्बन रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हम आपको बता दे की राजस्थान सरकार ने 27 जनवरी 2016 को झालावाड़ से इस अभियान की शुरुआत की थी । जिसका मुख्य उदेद्श्य राजस्थान को एक स्थायी पानी वाला राज्य बनाना, सिंचित क्षेत्र को बढ़ाना ,विभिन्न सामुदायिक भागीदारी से प्रभावी जल संरक्षण सुनिश्चित करना, गांव में कार्य योजना तैयार करके स्थायी उपायों के माध्यम से पीने के पानी में गांव को एक आत्मनिर्भर इकाई बनाना, बरसात के पानी के लिए गाँव को आत्म-निर्भर बनाना ,भू-जल स्तर में वृद्धि, पीने के पानी की उपलब्धता में वृद्धि हेतु आदि है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]