फिर भी

पिछले 15 साल से टूटा हुआ है रोड लेकिन प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही

गनौर नगर पालिका अधिकारी व बीएंडआर विभाग सोनीपत अधिकारियों को ध्यान में दिलाया जाता है कि गांव लाला गड़ी के साथ लगता हुआ मेन रोड गनौर गांव से बड़ी गांव तक जाता है जो 15 सालों से टूटा हुआ पड़ा है जिसकी हालत बिल्कुल खराब है 10 साल कांग्रेस सरकार ने राज किया अब BJP सरकार राज कर रही है परंतु कुछ बड़े नेता अपने वोटों की राजनीति के लिए जनता को मोहरा बनाए हुए हैं इस मेन रास्ते पर कई गांव लगते हैं.

जिस पर आने जाने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ता है कई बार एक्सीडेंट भी हो चुके हैं और यह राश्ता नेशनल हाईवे से अटैच होता है यह रास्ता वार्ड नंबर 8 नगर पालिका गन्नौर में भी लगता है इसके दोनों तरफ बीएंडआर विभाग का रोड बना हुआ है न हीं तो नगर पालिका अधिकारी इस रोड की सुध ले रहे है और ना ही बी एंड आर विभाग के अधिकारी जागो सरकार जागो ऐसी कंडीशन है कौन है जो इस पर अमल कर सकता है.

शहर वासियों की उम्मीदें नगर पालिका से और बी एंड आर डिपार्टमेंट से है लेकिन कांग्रेस सरकार में भी अधिकारियों ने इसकी सुध तक नहीं ली और अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी प्रशासन इसकी सुध तक नहीं ले रहा है गन्नौर शहरवासी बहुत ज्यादा परेशान है और जैसा कि मैंने पहले बताया है कि इस पर बहुत ज्यादा एक्सीडेंट भी हो चुके हैं और यह GT रोड से या हम यूं कह सकते हैं कि नेशनल हाईवे से अटैच रोड है जो गन्नौर से सीधे लाला गढ़ी से होते हुए.

नेशनल हाईवे से मिलता है हम यूं कह सकते हैं कि यह रोड बहुत ही दुर्दशा वाला रोड बन चुका है इस पर शहर वासियों का आना जाना भी बहुत मुश्किल हो चुका है सरकार से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी अब तक इस रोड का कोई भी समाधान नहीं हुआ है और यह रोड गन्नौर शहर वासियों के लिए जी का जंजाल बन चुका है बहुत गहरे गहरे इस में गड्ढे हो चुके हैं और शहरवासी इस रोड से जाने के लिए असमर्थ हो चुके हैं.

लेकिन मैं जैसे ही BJP सरकार ने भी इस पर कार्रवाई नहीं करते हुए यह साबित कर दिया है कि सरकार कोई भी हो लेकिन जो राजनीति के राजनेता अपनी रोटी सेखते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन शहरवासियों ने जो उम्मीदें लगाई थी कि सरकार बदलने के बाद शायद अब यह रोड बन जाएगा लेकिन नहीं करें भी तो क्या जनता तो हमेशा ही परेशान रहती है.

[स्रोत- सहदेव]

Exit mobile version