फिर भी

विधानसभा चुनाव का नतीजा, लोकसभा 2019 का रास्ता साफ

The result of assembly elections, clear the path of Lok Sabha 2019

विधानसभा चुनाव 2017 में यूपी, उत्तराखंड में बहुमत मिलने के बाद इतना तो साफ हो गया है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 के चक्रव्यूह का पहला पड़ाव पार कर लिया है, अब उन्हें दूर-दूर तक रोकने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा है.

PM मोदी ने फिर यूपी में फिर राजनीतिक पंडितों के सभी अनुमान ध्वस्त कर दिए , यूपी में बीजेपी को 300 से अधिक सीटें मिली हैं उत्तराखंड में भी प्रचंड बहुमत से कमल खिल चुका है विरोधी पार्टियां भी मानने लगी हैं कि अब 2019 में नरेंद्र मोदी के सामने दूर-दूर तक कोई खड़ा नहीं है.

नेशनल कॉन्फ्रेस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि देश में आज ऐसा कोई नेता नहीं है जो 2019 में मोदी और बीजेपी का मुकाबला कर सके ऐसे में हमें 2019 को शायद भूल जाना चाहिये और 2024 की तैयारी शुरू करनी चाहिये.

बीजेपी का हर-हर मोदी घर-घर मोदी का नारा धीरे-धीरे सच साबित होता जा रहा है बीजेपी अपने कांग्रेस मुक्त भारत के प्लान पर लगातार आगे बढ़ रही है आज की तारीख में 14 राज्यों पर बीजेपी की पताका फहरा रही है महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, झारखंड, असम, मणिपुर, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड, यानी देश के 14 राज्यों में 62 फीसदी आबादी पर बीजेपी का हुकूमत है.

बीजेपी हर छोटे-बड़े चुनाव को जीत कर 2019 में मोदी की राह में पड़े हर छोटे से छोटे कांटे को खत्म करने के प्लान पर आगे बढ़ रही है नजर अब गुजरात, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर है बीजेपी को दोनों ही राज्यों में कमल खिलाने के लिए माहौल बनाने में पूरी मदद मिलेगी.

अगले साल यानी 2018 में कर्नाटक, राजस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हैं ऐसे में नरेंद्र मोदी अपने विकास और हिंदुत्व दोनों ही एजेंडे पर लगातार आगे बढ़ते रहेंगे, नरेंद्र मोदी की हर नई जीत जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के हौसलों को बुलंद करेगी. वहीं, विरोधी मोदी सुनामी के सामने आने से पहले कई बार सोचेंगे? क्योंकि, आज की तारीख में 2019 तक मोदी सुनामी के सामने कोई दूर-दूर तक टिकता नहीं दिख रहा है

Exit mobile version