फिर भी

सीकर जिले में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” और “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आज रींगस कस्बे में स्थित श्री राम कंप्यूटर एजुकेशन के तत्वाधान में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” और “प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना” पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

स्किल डेवलपमेंट एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेमिनार के तहत विद्यार्थियों को ड्रेस किट वितरण किए गए कौशल विकास योजना सेमिनार आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमाधोपुर SDM श्री ब्रह्मलाल लाल जी जाट व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर सुश्री अभिलाषा जी रणवा ने की तथा विशिष्ठ अथिति के रूप में महिला आधिकारिता विभाग के जिला अधिकारी राजेंद्र जी चौधरी, PCPNDT सेल के CI उमेश जी निठारवाल व उनके साथी शंकर जी पूनिया, नेहरू कौशल विकास योजना के जिला अधिकारी तरुण जी जोशी ने की तथा मुख्य अथिति के रूप में आदर्श जाट महा सभा के प्रदेशउपाध्यक्ष श्री झाबर जी जाखड़, डॉ राजेंद्र जी, राष्ट्रीय कराटे कोच व आदर्श युवा महासभा के राज्याध्यक्ष महेंद्र सिंह जी जाखड़, पूर्व पंचायत सिमिति सदस्य श्री जमन लाल जी यादव, कानाराम जी यादव, सरपंच सतीश मंगावा जी, ने की ।

कार्यक्रम में CI उमेश जी निठारवाल को उनके 101 सफल डिकॉय ऑपरेशन (लिंग परीक्षण के विरुद्ध कार्यवाही) करने पर संस्था की तरफ से शॉल व श्री फल भेंट कर स्वागत किया गया व उनके इस शतक के लिए सभी मंचासीन अतिथियों ने माल्यार्पण कर बधाई दी ।

ब्रांड एम्बेसडर रणवा ने सभी अथितियों व बच्चो को कन्या भ्रुण हत्या व बेटी पढ़ाने की शपथ दिलायी व स्वयं द्वारा लिखित प्रेरक कहानियों की पुस्तके बच्चो को वितरित की ।। इन दोनों सामाजिक कार्यक्रमो के सफल आयोजन पर मैट्रिक्स क्लासेज व श्रीराम कंप्यूटर एजुकेशन टीम को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाये ।।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version