फिर भी

हरदोई जिले में योगी सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान और सफाई व्यवस्था की खोली तस्वीर

हरदोई- विकास खण्ड बावन को जाने वाले मुख्य मार्ग की हालत देखने लायक है। इस मार्ग की हालत ये कि योगी सरकार की मंशा को आईना दिखा रही है जहाँ एक ओर योगी सरकार सभी मार्गो को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चला रही है और सफाई के लिये विशेष ध्यान दिया जा रहा है खुद भाजपा के नेता गाँवो में सफाई कर रहे है।

लेकिन बावन में ब्लाक को जाने वाले मार्ग की हालत इतनी खराब है कि पैदल वाहन लेकर निकलना दुभर है। इसी मार्ग से प्रतिदिन खण्ड विकास अधिकारी तमाम ग्राम पंचायत अधिकारी व अन्य अधिकारी ब्लाक को जाते है इसी मार्ग पर एक स्कूल भी है जहाँ सैकड़ो बच्चे स्कूल आते है। इन सब के बावजूद कोई भी जुम्मेदार व्यक्ति इस ओर ध्यान ही नही दे रहा है।

इस मार्ग में जहाँ जगह जगह गड्ढे है तो वही पर घरो से निकने वाला गंदा पानी भी रोड पर ही बहता है जिससे आम लोगो को निकलने मे काफी समस्या आती है। सफाई कर्मी भी इस ओर ध्यान नही देते है जिससे गंदगी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है सडक किनारे नाली भी है। लेकिन सफाई न होने से नालियाँ चोक पड़ी हुई है।

सफाई कर्मी कभी इस ओर मुड़ कर भी नही देखते है और न ही बावन के ग्राम प्रधान या अन्य कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है जिससे गाँव निवासियो को काफी समस्याओ का भी सामना करना भी पड़ रहा है और लोगो में सरकार और जुम्मेदार अधिकारियो के प्रति भी रोष देखने को मिल रहा है।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version