फिर भी

फिल्म ‘बाहुबली 2’ के प्रभाष बने सबसे बड़े सुपरस्टार बॉलीवुड के तीनों खान को किया पीछे

The movie 'Bahubali 2' prabhas became the biggest superstar in Bollywood's in three Khan

फिल्म ‘बाहुबली 2’ को रिलीज़ करने की तैयारी इस समय जोरों शोरों से चल रही है. हालांकि इस वक़्त सभी का ध्यान ‘बाहुबली 2’ के म्यूजिक लॉन्च पर है. जी हाँ आपको बता दें की इस समय इसका इवेंट इतने बड़े प्लेटफार्म पर होगा जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकतें है. इस इवेंट को देख कर बाहुबली के फैन्स खुद अंदाज़ा लगा सकतें हैं कि यह फिल्म कितनी बड़ी होगी और कितनी रोमांचक होगी. इस फिल्म से सभी को बहुत उमीदें है. इस इवेंट में फिल्म ‘बाहुबली 2’ की पूरी स्टार कास्ट मौजूद होंगे. जिसमें प्रभाष, राणा दुग्गबति, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सथ्यराज और इस फिल्म के निर्देशक राजमौली भी साथ होंगे. इसके आलावा इस फिल्म के हिन्दी वर्जन के प्रस्तुतकर्ता करण जौहर भी साथ होंगें.

इस फिल्म के म्यूजिक इवेंट के दौरान ‘बाहुबली 2’ के कैमरापर्सन के.के. सेन्थिल कुमार को स्टेज पर बुलाया गया उनसे इस फिल्म के साथ काम करने के साथ साथ शूटिंग एक्सपीरियंस को लेकर कुछ बातें लोगों के साथ साझा करने को कहा गया. उन्होंने कहा इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जो भी वक़्त मैने गुजरा वो मेरे लाइफ के सबसे बेहतरीन वक़्त था. सेन्थिल ने यहां तक कह डाला कि, ‘राजमौली भले टॉलीवुड के जेम्स कैमरुन न हों लेकिन जेम्स कैमरुन हॉलीवुड के राजमौली जरुर हैं’ इस इवेंट पर प्रभाष और बाहुबली के फैन्स ने उनका बड़े ही उत्साह पूर्वक स्वागत किया. इसके बाद सेन्थिल कुमार ने एक और हैरान करने वाली बात कह डाली. इस फिल्म के प्रभुख स्टार प्रभाष के बारे में उन्होंने कहा है कि “वह आज भारत के सबसे बड़ा स्टार हैं वह किसी भी खान या किसी से भी बड़ा हैं उनकी फिल्म आज शायद 1000 करोड़ रुपये के आकड़ो को पार करने वाली पहली फिल्म होगी और मैं उनके साथ जुड़े रहने पर गर्व महसूस करता हूं. प्रभास इस तरह के एक विनम्र व्यक्ति वह हैं. वैसे, यह बहुत बड़ा दावा है कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि प्रभुस शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान से भी बड़ा स्टार है.

आपको बता दें की इस फिल्म के कैमरापर्सन के.के. ने ही नहीं बल्कि फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर साबू ने भी प्रभाष की तारीफ करते हुए उनके बारे में कई ऐसी बातें कही हैं. उन्होंने कहा, “जब मैं प्रभास से मिला था, मुझे नहीं पता था कि प्रभाष ऐसे स्टार हैं जिनकी फैन की तादात पहले ही बहुत ज्यादा थी. हम कुरनूल में शूटिंग कर रहे थे, शूटिंग के दौरान उनके करीब यहां मौजूद लोगों से100 गुना ज्यादा लोग मौजूद थे और हम उस समय शूट नहीं कर सके और उसी समय मैंने तुरंत मेरी पत्नी को फोन किया और कहा कि मैंने इतने सारे सुपरस्टारों के साथ काम किया है, उनमे से किसी स्टार के इतने फैन्स देखने को नहीं मिले जितने प्रभास के फैन्स देखने को मिले है.

Exit mobile version