फिर भी

फिल्म ‘बाहुबली 2’ 6500 स्क्रीन पर नहीं बल्कि इतने स्क्रीन्स पर रिलीज होने को है तैयार,पढ़ें पूरी खबर!

Baahubali 2

अब आपका इंतजार खत्म होने में सिर्फ दो दिन बाकी है जी हाँ दो दिन बाद इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज़ होने को तैयार है. इस फिल्म के बाहुबली के फैन्स काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहें है. इस फिल्म से बहुत उमीदें है. अनुमान लगाया जा रहा है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सरे रिकार्ड्स को तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाएगी. लेकिन अब जो खबर सामने आई है उससे सुनकर आप भी हैरान रह जाएँगे इससे पहले आज तक भारतीय सिनेमा में कभी नहीं हुआ है.

डीएनए में छपी खबर के मुताबिक यह फिल्म ‘बाहुबली 2’ 6500 स्क्रीन्स पर नहीं बल्कि 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने जा रही है. आपको बता दें कि बॉलीवुड की फिल्मों को देश में लगभग 5000 स्क्रीन्स के आसपास रिलीज किया जाता है. दक्षिण भारत में लगभग 3000 स्क्रीन्स पर फिल्में रिलीज होती है. उसमें सबसे ज्यादा स्क्रीन्स तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों के लिए होते है. वैसे अगर देखा जाए तो बड़े बैनर की फिल्मे ज्यादा से ज्यादा 4000 से लेकर 5000 स्क्रीन्स पर ही रिलीज़ होती है लेकिन बड़ी से बड़ी साउथ की फिल्मे 2500 से 3000 स्क्रीन्स के बीच ही रह जाती है. सूत्रों के मुताबिक यह भी सामने आया है इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने के बाद इस फिल्म की पहले दिन की कमाई का अनुमान कम से कम 50 करोड़ के आकड़ों को पार करने का लगाया जा रहा है.

इस फिल्मे के निर्देशक एस एस राजामौली है. इस फिल्म में प्रभास बाहुबली के बेटे शिवा और बाहुबली दोनों का किरदार निभाते नजर आएँगे. इस बार प्रभास पहले से भी ज्यादा ताकतवर लग रहें है. मगर भाल्लाल देव भी कुछ कम नहीं दिख रहें है. दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली हैं. इस फिल्म में जबरदस्त ग्राफ़िक्स और एक्शन का कॉम्बिनेशन है. आपको बता दें फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, सत्यराज, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और राम्या जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नज़र आएंगे. ‘बाहुबली 2’ 28 अप्रैल 2017 को रिलीज़ होगी.

Exit mobile version