30 नवम्बर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सुजानगढ़ इकाई द्वारा राजकीय सुजला महाविद्यालय(सुजानगढ़) प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री के समक्ष तीन सूत्री मांगे रखी गई।
1. प्रथम मांग में विधार्थियो ने महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा फीस में की गई 50 फीसदी अतिरिक्त बढ़ोतरी को निरस्त करने की मांग की गई ।
2. दूसरी मांग स्वयं पाठी छात्राओ के परीक्षा केंद्र महाविद्यालय को हटाने पर वापस महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया जाये,ताकि छात्राओ को परीक्षा में कोई समस्याएं न हो ।
3. तीसरी मांग महाविद्यालय में M.A. रेगुलर पाठ्यक्रम शुरू करने हेतु मांग रखी गई।
ज्ञापन देने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं सेकड़ो छात्र मौजूद रहे। तथा सभी विधार्थियो ने फ़ीस बढ़ाने के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]