फिर भी

तारानगर उपखंड अधिकारी को चिकित्सको के तबादले निरस्त करने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन

सोमवार को उपखंड अधिकारी तारानगर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक सघ के पदाधिकारियों के तबादले निरस्त करने हेतु एवम चिकित्सकों के खिलाफ की गई दंडात्मक कारवाई वापिस लेने हेतु तथा जनता में विश्वाश जगाने हेतु चिकित्सा मंत्री से इस्तीफा देने के लिए ज्ञापन दिया गया।

इस मौके पर मौजूद चूरू लोकसभा क्षेत्र के कॉग्रेस प्रत्याशी प्रताप पूनिया ने कहा कि चिकित्सकों की ओर से दी जाने वाली सेवाओं में राजस्थान सरकार बाधक न बने। चिकित्सक अपना काम कर रहे है, चिकित्सको को उनका कार्य करने दे। चिकित्सा मंत्री अपनी तानाशाही न करें तथा हम राजस्थान सरकार से अपील करते है कि चिकित्सा मंत्री की तानाशाही रोकी जाए साथ उनका त्यागपत्र लेकर जनता में विश्वास जमाएं। आगे कहते है कि इस प्रकार चिकित्सको के चिकिस्ता मंत्री द्वारा तानाशाही रूप से तबादले किये गए तो डॉक्टर पुनः हड़ताल पर चले जायेंगे तथा जनता को परेशानी होगी । अगर फिर से जनता के साथ कोई घटना घटती है उनकी जिम्मेवार राजस्थान सरकार होगी।

अब चिकित्सक अपनी हड़ताल को छोड़ चुके है,एवम सरकार एवम चिकित्सक संघ के मध्य समझौता हो चूका है, परन्तु सरकार हड़ताल समाप्त होने के बाद इस प्रकार से चिकित्सक के तबादले करके उन्हें फिर से आक्रोशित कर रही है। इसलिए चिकित्सक मंत्री अपना इस्तीफा देकर जनता में सरकार के प्रति विश्वश कायम करे।

इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रताप पूनिया के साथ कांग्रेस प्रवक्ता मनोज जोशी प्रदेश सचिव भगत सिंह भाकर एवम अनेक युवा कॉग्रेस कार्यकर्ताओं भी शामिल रहे।

[स्रोत – विनोद रुलानिया]

Exit mobile version