हरदोई- लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की हार को लेकर एक बार फिर बहस तेज होगई है जिसके क्रम में आज भाजपा के पूर्व कार्यकर्ता और हरदोई सदर सांसद के मीडिया प्राभारी रहे और वर्तमान में योगी सेना के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र शुक्ला ने हार का मुख्य कारण कार्यकर्ताओ की अनदेखी और विधायको को पावर न देने को बताया शिवेंद्र ने कहा की जनता विधायक को चुनती है अपना कार्य करवाने के लिये लेकिन आज आलम ये है।
कि विधायक बिल्कुल पैदल है और जब कार्यकर्ता और जनता विधायक के पास कार्य के लिये जाती है तो विधायक कार्य नही करवा पा रहे है अधिकारी बेलगाम है और कोई कार्यकर्ताओ की नही सुन रहा है जिसका नतीजा ये दोनो सीटो पर हुए उपचुनाव का परिणाम है। शिवेंद्र ने कहा कि बीते दिनो हरदोई में भी निकाय चुनाव में भी कार्यकर्ताओ की उपेक्षा के कारण 12 में से सिर्फ एक सीट पर ही बीजेपी जीत पाई है।
उन्होने ने भाजपा जिलाध्यक्ष हरदोई को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जनता विधायक को चुनती है न कि जिलाध्यक्ष को विधायक के पास काम लेकर जाओ तो बिना जिलाध्यक्ष की इजाजत के काम नही हो सकता। ऐसे में जनता और कार्यकर्ता ने अपनी ताकत दिखा दी वैसे भी अगर यही आलम रहा तो आगे और भी बूरे परिणाम देखने को मिलेगे। अभी से अगर भाजपा नही चेती तो फिर कार्यकर्ता अपनी ताकत का अहसास करा देगी जैसा कि फूलपूर गोरखपुर और पूर्व में हरदोई नगर पालिका में देखने को मिला है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]