फिर भी

पूरे जिले को सूचना देने वाला सूचना विभाग ही बदहाली का दंश झेल रहा है

हरदोई- पुरे जिले को सूचना उपलब्ध कराने वाला विभाग की बदहाली का दंश झेल रहा है जी हाँ हम बात कर रहा हूँ जिले भर को सूचना देने वाला सूचना विभाग का कार्यालय ही बदहाली का दंश झेल रहा है। जहां एक तरफ शासन प्रशासन अपने कामो को गिनाने में नहीं थकती है वही पूरे जिले को सूचनाओं का आदान प्रदान करने वाले विभाग की इमारत अपनी बेबसी पर आसू बहा रहा है।

जहां एक तरफ मोदी और योगी सरकार डिजिटल इण्डिया को भी जिले का कार्यालय आइना दिखा रहे है इस विभाग में न तो टेलीफोन लाइन नहीं है न ही इंटरनेट की सुविधा नहीं है विभाग डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम इस विभाग आहे भर रहा है और इस कार्यालय की हालत देखने लायक है।

बताते चले की पुरे जिले में किसी भी कार्यक्रम की पूर्व में ही जानकारी सूचना विभाग ही देता है चाहे किसी वीईपी नेता का कार्यक्रम हो या फिर जिले के किसी अधिकारी या जिलाधिकारी का कही जाना होने की जानकारी व् तमाम सुचनाये उपलब्ध कराने वाले विभाग की बदहाली की जानकारी शासन प्रशासन को ही नहीं है और सभी जुम्मेदार अनजान बने हुए है।

इस दौर में ना तो इंटरनेट ना टेलीफोन सुविधाएं ना होने के कारण सूचना विभाग कितना एक्टिव हो सकता है ये किसी को बताने की जरुरत नहीं है दूसरी ओर जिस जगह पर सूचना विभाग ऑफिस अपना कार्य कर रहा है वहां भवन जीण क्षीण होने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही शासन-प्रशासन जब जागेगा जब बड़ा हादसा हो चुका होगा।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version