मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बह रही कूनों नदी का जल स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसके बहाब से नदी के आस पास बसे हुए कई गाँव ऐसे बह गये जैसे वहाँ पहले कुछ भी नही हो जिसमे कई लोगो की मृत्यु हो गई ।
उधर चम्बल नदी में कूनों के मिलने से और कोटा में नदी के मुख्य द्वार खुलने से चम्बल नदी का भी जल स्तर काफी बढ़ गया है जिसकी बजह से शनिवार शाम करीब 3:00 बजे राजस्थान से मध्य प्रदेश के लिए जाने वाला जहाज(स्टीमर) जिसमे करीब 30 से40 लोग और 6 मोटर साइकिल सवार थे।
शुरुआत में तो ठीक चला जैसे ही वह बीच में पहुँचा पानी के बढ़ते स्तर और तेज हवा के बहाव के कारण जहाज इधर उधर होने लगा तो लोगो की घहराबाट को देख और बिगड़ते हालात के कारण जहाज चालक ने जहाज को बापस लौटा दिया जिससे जहाज पलटने से बच गया अब पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है।
[स्रोत- राजकुमार मीणा]