फिर भी

एडवेंचर एकेडमी जयपुर के द्वारा संचालित सात दिवसीय आवासीय शिविर का समापन

एडवेंचर एकेडमी जयपुर के द्वारा संचालित सात दिवसीय आवासीय शिविर का समापन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा भेजे गए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं यूथ सदस्यों का एडवेंचर शिविर का समापन होने पर एडवेंचर एकेडमी जयपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया और प्रतिभागी की गतिविधियों के अनुसार ग्रेड भी दी गई ।

जिसमे वैली/रिवर क्रॉसिंग, फ्लाइंग फॉक्स, रॉक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, रैपलिंग, आरचरी (तिरन्दाजी) दूरबीन प्रशिक्षण, कमांडो नेट, वर्मा ब्रिज, कमांडो नेट टायर, वी ब्रिज इत्यादी गतिविधीयो का विवरण भी अंकित किया गया है ।

प्रमाण पत्र वितरण होने के पश्चात प्रतिभागियों के आने जाने का किराया भी वितरण किया गया और सभी प्रतिभागियों को अच्छा खाना खिलाकर एडवेंचर एकेडमी जयपुर के मैनेजर श्रीमान जयंत जी सर ने सभी को अपने-अपने घर की ओर प्रस्थान करने का आशीर्वाद दिया ।

नेशनल प्लेयर रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षक श्रीमान हिमांशु भाटी, अजीत सिंह भाटी, विष्णु कुमार, जयंत जी शर्मा.
ऐडवेंचर गतिविधिया राजस्थान के प्रथम माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही श्री मान गौरव जी शर्मा सर के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ।
एडवेंचर एकेडमी जयपुर राजस्थान

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version