फिर भी

इटावा जिले में बेखबर प्रशासन नगला घुरहा गांव के स्कूल से विधुत पोल बिल्कुल चिपका हुआ

इटावा : जिले का बेखबर प्रशासन नगला घुरहा गांव के स्कूल एवं बच्चों की नहीं है कोई फ़िक्र स्कूल बिल्डिंग से महज 5 से 7 मीटर की दूरी पर रखा हुआ है विद्युत ट्रांसफार्मर जसवंतनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगला तौर के ग्राम घुरहा जाखन प्राइमरी पाठशाला की ये तस्वीर जो स्कूल बिल्डिंग से विधुत पोल बिल्कुल चिपका हुआ है.

शिक्षकों एवं ग्रामीणों का कहना है कि अध्यापको एवं बच्चों में हमेशा डर बना रहता है कि कही ट्रांसफार्मर न फुक जाये या कोई तार टूट कर न गिर जाए दरअसल बात ये है कि यहाँ पर पांच या दस दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर फुकता रहता है और तार टूट कर गिरते रहते है लेकिन खास बात यह है कि तार कभी दिन में टूट कर नहीं गिरा अगर अभी तक तार टूटा है तो रात्रि के समय में ही इस बजह से यहाँ पर ऐसी कोई घटना नहीं सामने आयी है अगर प्रशासन द्वारा इसी तरह का रवैया चलता रहा तो जरूर एक दिन ऐसा सबके सामने होगा.

ग्रामीणों ने बताया है कि विद्युत विभाग में कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुनबाई नहीं की गई है लेकिन बात वही जर्जर लाइन वही विद्युत ट्रांसफार्मर व् पोल और वही लापरवाह विद्युत विभाग इटावा में योगी सरकार ने निर्देशों की विद्युत विभाग द्वारा जमकर उड़ाई जा रही है धज्जियां बिभाग का कोई कर्मचारी शिकायत पर गौर नहीं करता है दरअसल जल्दी ट्रांसफार्मरों का फुकने का मेन कारण गांव में बिजली का ज्यादा लोड का होना है.

[स्रोत- मोहन सिंह राजपूत]

Exit mobile version