फिर भी

गांव गुमड़ के सरकारी स्कूल के बच्चों ने चलाया स्वच्छ अभियान

गाँव गुमड़ के बच्चों ने मिलकर गांव के अंदर स्वच्छ अभियान चलाया और स्वच्छ अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया साथ में प्राध्यापक वह अध्यापक गणों का भी बहुत-बहुत सहयोग मिला बच्चों ने गांव में यह प्रदर्शन किया है ताकि लोग अपने आसपास की सफाई रख सकें और जागरूक हो जाएं क्योंकि यह सब जानते हैं कि सफाई से मलेरिया डेंगू आदि बीमारियां दूर रहती हैं.

बच्चों का यह तात्पर्य था कि जब लोग जागरूक हो जाएंगे तो बीमारियां अपने आप ही दूर रहने लगेंगी और जैसे कि गंदी नाली या पानी की भरी रहती है और उनके अंदर कूड़ा करकट फस जाने के कारण वह ब्लॉक हो जाती है और उस स्थिति में उनमें पानी भरा रहता है और उस कंडीशन में पानी इकट्ठा होने के कारण उसमें मच्छर और भी बहुत तरह की बीमारियां हो जाती है.

और गांव में बीमारी से शुरू हो जाती है और उस स्थिति में लोग अथार्थ ग्रामीणों बीमार हो जाते हैं और बहुत से पैसे डॉक्टर के पास चले जाते हैं और गांव वालों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाती है क्योंकि आप सब जानते हैं कि गांव वालों की आर्थिक स्थिति कमजोर ही रहती है क्योंकि उनके पास आय के अच्छे साधन नहीं है और इस अभियान में गांव के सरपंच रविंद्र पहल ने बताया कि हम बहुत ही कोशिश कर रहे हैं.

कि गांव के अंदर गंदगी ना फैलाएं और गांव वाले इस इस अभियान में हिस्सा ले और ध्यान रखें कि अपने आसपास गंदगी ना होने दें यह सरपंच का ही नहीं गांव के हर प्राणी का करते हुए हैं अगर गांव में गंदगी नहीं होगी तो गांव में बीमारियां भी नहीं होंगी और यह अध्यापक और बच्चों का बहुत ही अच्छा कार्य है.

जिन्होंने मिलकर गांव को जागरुक किया है हम प्रधानाचार्य श्री रमेश शर्मा जी को आश्वासन दिलाते हैं कि जैसे मैंने गांव में यह अभियान चलाया है इस अभियान में बच्चे बच्चे ही नहीं गांव का हर प्राणी इस अभियान में जुड़ कर हमारा साथ देगा और हम कोशिश करेंगे कि भविष्य में भी गांव के अंदर स्वच्छता बनी रहे.

[स्रोत- सहदेव]

Exit mobile version