आर्यभट्ट के शून्य का सबसे अच्छा उपयोग अगर किसी ने किया है तो वो है मुकेश अंबानी। साधारण नाम लेकिन असाधारण काम करने वाले रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई 2017 को 4 जी फीचर वाले एक नए स्मार्ट फोन को लॉंच किया है जिसे ‘जियो फोन’ नाम दिया है।
1. यह पहला फोन है जिसको खरीदने के लिए आपको कुछ भी कीमत देने की ज़रूरत नहीं है। इसका मतलब बिना कोई कीमत चुकाए ही आप एक स्मार्ट फोन के मालिक बन सकते हैं।
2. फोन लेने के लिए आपसे बस एक सिक्यूरिटी डिपोसिट लिया जाएगा जो तीन साल बाद कंपनी आपको वापस कर देगी।
[ये भी पढ़ें : एयरसेल ने जियो को टक्कर देने वाला प्लान किया पेश]
3. इस फोन पर आपको वायस कॉल करने के लिए भी कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा।
4. अगर आप जियो की इस मॉडेल पर इंटरनेट चलाना है तो इसके लिए आपको 153 रु का रिचार्ज करवाना होगा।
इस मॉडेल के इंटरनेट पर आप अंलिमिटिड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. इस मॉडेल में आपको स्मार्ट फोन के सारे फीचर्स मिलेंगे। जैसे अल्फान्यूमेरिक कीपैड, 4वें नेवीगेशन, कॉम्पैक्ट डिजाइन, फोन कॉन्टैक्ट्स, कॉल हिस्ट्री, 2.4” क्यूवीजीए डिस्प्ले, एसडी कार्ड स्लॉट-कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर, हेडफोन जैक, रिंगटोन्स, टॉर्च, एफएम रेडियो, आदि सभी इस फोन में आपको मिल जंगे।
[ये भी पढ़ें : डिजीटलाइजेशन के बढ़ावे के लिए पेटीम का नया ऑफर, कैशबैक की तर्ज पर पाए ‘सोना’]
6. सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने इस फोन के सारे फीचर्स किसी भी टीवी पर एक फोन टीवी केबल के जरिये देख सकते हैं।
7. इसी के साथ यदि आप ‘309 का धन धना धन’ प्लान लेते हैं तो अपने टीवी पर वीडियो भी देख सकते हैं। इसके अलावा भी इसमें बहुत कुछ खास है। इस मॉडेल में टचस्क्रीन नहीं है ।
8. इसमें आप वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके इंटरनेट सर्फ कर सकते हैं। इंटरनेट पर सर्फिंग के लिए भी वॉयस कमांड का इस्तेमाल
9. वॉयस कमांड के जरिये आप मेसेज भी भेज सकते हैं।
[ये भी पढ़ें : एम आधार ऐप: अब आपका आधार कार्ड होगा फोन में]
10. इसी कमांड की सहायता से आप गाने भी सुन सकते हैं।
11. यह मॉडेल जियो के अलग-अलग प्रीलोडेड एप के साथ है।
12. जियो का यह नया फोन 22 भाषाओं के कमांड समझेगा
13. आप अगर चाहें तो जियो फोन के दो प्लान अपनी मर्जी से चुन सकते हैं।
14.एक प्लान 23 रुपए है जिसकी वैलिडीटी केवल 2 दिन तक रहेगी
15. एक अन्य प्लान 153 रुपए होगी जिसकी वैलिडीटी 7 दिन तक होगी।
यह फोन 15 अगस्त से ट्रायल के लिए मार्केट में आ जाएगा। ‘फर्स्ट कम फर्स्ट गेट’ नीति के अनुसार, आप 24 अगस्त से इस फोन की बुकिंग करवा सकते हैं। सितंबर से यह फोन आपके हाथ में आना शुरू हो जाएगा।
तो फिर देर किस बात की बस जल्द ही तैयार हो जाएँ एक नया स्मार्ट फोन बिलकुल मुफ्त में लेने के लिए