फिर भी

शिक्षक दिवस: शिक्षा और विद्यार्थी के बीच धुरी का काम करता है शिक्षक

5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। राधाकृष्णन जब देश के दूसरे राष्ट्रपति बने थे तो उनके कई करीबी मित्रों से अनुरोध किया था कि वह 5 सितंबर को उनका जन्मदिन मनाने की अनुमति दे दें, इस बार राधाकृष्णन ने कहा था कि इससे ज्यादा खास क्या होगा मेरे लिए कि आप लोग मेरा जन्मदिन मनाएं लेकिन इससे भी ज्यादा मुझे खुशी तब मिलेगी जब आप 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनायें, तभी से (1962) 5 सितंबर को डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाने लगा।Teacher's Day

शिक्षक निस्वार्थ भाव से देश को शिक्षित करने में अपना पूरा जीवन व्यतीत कर देता है। एक शिक्षक ही होता है जो यह चाहता है कि उसका शिष्य उससे भी अधिक ज्ञान प्राप्त कर के देश को बढ़ाने में अपना योगदान दें। ऐसे कई शिक्षक हैं जो बिना किसी लोभ लालच के नौनिहालों का भविष्य सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।

5 सितंबर के दिन स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें छात्र भाग लेते हैं और यह एक दिन होता है जिस दिन सभी छात्र अध्यापकों की भूमिका निभाते हैं और अध्यापक छात्रों की। शिक्षक वास्तविक रूप में शिक्षा और विद्यार्थियों के जीवन में धुरी का कार्य करता है। शिक्षक सिर्फ ज्ञान ही प्रदान नहीं करता अपितु अपने अनुभवों और दृष्टिकोण से समय-समय पर छात्रों को जीवन जीने की कला भी सिखाता है। मदन मोहन मालवीय ने कहा था कि “एक बच्चा जो आगे चलकर किसी का पिता होगा उसके मन को ढालना उसके शिक्षक पर बहुत निर्भर करता है”।

एक बच्चे को ढ़ालने का काम एक शिक्षक करता है। जिस समाज में आप रहते हैं वहां के व्यक्तियों की भाषा, तालमेल तथा व्यवहार बहुत कुछ शिक्षा की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। एक शिक्षक अपनी आत्मा समर्पित कर देता है देश का भविष्य बनाने में, शिक्षक अपने छात्रों को जो देता है उस का कर्ज जीवन में कभी चुकता नहीं किया जा सकता परंतु अच्छे पदों पर आसीन होकर और अच्छे इंसान के रुप में जब एक छात्र अपने अध्यापक के सामने आता है तो एक अध्यापक के लिए इससे बड़ी गुरु दक्षिणा और सम्मान की बात कोई और नहीं हो सकती।

शिक्षक दिवस पर देश के सभी शिक्षकों को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।

Exit mobile version