12 अक्टूबर 2017 को आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में तलवार दंपति को बरी कर दिया गया है. मगर अभी तलवार दंपत्ति को डासना जेल से रिहाई नहीं मिली है. तलवार दंपति के वकील ए मीर का कहना है कि मुझे लगता है आज शाम 4:00 बजे तक तलवार दंपति की रिहाई हो जाएगी.
15 मई 2008 की रात नोएडा के सेक्टर-25 में हुए आरुषि हेमराज हत्याकांड मामले में 23 मई को आरुषि के पिता राजेश तलवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था और 9 फरवरी को सीबीआई ने तलवार दंपति पर हत्या का केस दर्ज किया और सीबीआई जांच बधाई. इस सीबीआई जांच में सबूत तलवार दंपति के खिलाफ मिले जिसके चलते 26 नवंबर 2013 को डॉक्टर राजेश तलवार और उनकी पत्नी नूपुर तलवार दोनों को उम्र कैद की सजा सुनाई.
[ये भी पढ़ें: आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को बरी किया]
सीबीआई कोर्ट के फैसले से नाराज हो तलवार दंपति ने एक याचिका हाई कोर्ट में दर्ज की जिसका फैसला 12 अक्टूबर यानि कल शाम आया और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति की उम्र कैद की सजा माफ कर दी और उनको बाइज्जत बरी करने का हुक्म दिया तलवार दंपति के वकील ए मीर का कहना है कि आज शाम 4:00 बजे तक तलवार दंपति को डासना जेल से रिहाई मिल जाएगी.
I think release orders will be received by jail superintendent by afternoon& Talwars will be released by 4 pm: Tanveer A Mir,Talwars' lawyer pic.twitter.com/0RngIjJsQZ
— ANI (@ANI) October 13, 2017
जबकि तलवार दंपति की रिहाई के मामले को लेकर डासना जेल के जेलर डी मौर्य ने अपना बयान देते हुए कहा है कि जब तक कोर्ट से आदेश नहीं आते तब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी.
Jab tak order nahi aayega tab tak jail se koi karyawahi nahi ho sakti: D Maurya,Jailor, Dasna Jail on Talwars' release order #AarushiVerdict pic.twitter.com/lKSp7bekIZ
— ANI (@ANI) October 13, 2017
इस फैसले के बाद भी अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरुषि और हेमराज की हत्या किसने की थी यह सवाल पुलिस कोर्ट और जनता के सामने अब तक बना हुआ है कि आरुषि और हेमराज की हत्या किसने की और क्यों अभी तक वह लोग पकड़ में नहीं आए हैं.