फिर भी

तलवार दंपति को मिल जाएगी शाम 4:00 बजे तक रिहाई: वकील ए मीर

12 अक्टूबर 2017 को आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में तलवार दंपति को बरी कर दिया गया है. मगर अभी तलवार दंपत्ति को डासना जेल से रिहाई नहीं मिली है. तलवार दंपति के वकील ए मीर का कहना है कि मुझे लगता है आज शाम 4:00 बजे तक तलवार दंपति की रिहाई हो जाएगी.

15 मई 2008 की रात नोएडा के सेक्टर-25 में हुए आरुषि हेमराज हत्याकांड मामले में 23 मई को आरुषि के पिता राजेश तलवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था और 9 फरवरी को सीबीआई ने तलवार दंपति पर हत्या का केस दर्ज किया और सीबीआई जांच बधाई. इस सीबीआई जांच में सबूत तलवार दंपति के खिलाफ मिले जिसके चलते 26 नवंबर 2013 को डॉक्टर राजेश तलवार और उनकी पत्नी नूपुर तलवार दोनों को उम्र कैद की सजा सुनाई.

[ये भी पढ़ें: आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को बरी किया]

सीबीआई कोर्ट के फैसले से नाराज हो तलवार दंपति ने एक याचिका हाई कोर्ट में दर्ज की जिसका फैसला 12 अक्टूबर यानि कल शाम आया और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति की उम्र कैद की सजा माफ कर दी और उनको बाइज्जत बरी करने का हुक्म दिया तलवार दंपति के वकील ए मीर का कहना है कि आज शाम 4:00 बजे तक तलवार दंपति को डासना जेल से रिहाई मिल जाएगी.

जबकि तलवार दंपति की रिहाई के मामले को लेकर डासना जेल के जेलर डी मौर्य ने अपना बयान देते हुए कहा है कि जब तक कोर्ट से आदेश नहीं आते तब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी.

इस फैसले के बाद भी अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरुषि और हेमराज की हत्या किसने की थी यह सवाल पुलिस कोर्ट और जनता के सामने अब तक बना हुआ है कि आरुषि और हेमराज की हत्या किसने की और क्यों अभी तक वह लोग पकड़ में नहीं आए हैं.

Exit mobile version