फिर भी

टाडा कोर्ट ने सुनाई अबु सलेम और करीमुल्लाह को उम्रकैद, ताहिर-फिरोज को फांसी की सजा

1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आतंकी को आज टाडा कोर्ट ने सजा सुना दी हैं जिसमे अबु सलेम और करीमुल्लाह को उम्रकैद की सजा मुक़्क़र्र करते हुए उनके साथी ताहिर-फिरोज को फांसी की सजा सुनाई हैं.abu salem

आज 24 साल बाद मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए लोगो के लिए इंसाफ का दिन हैं. इस आतंकी हमले में 257 लोग मारे गए थे और हज़ारों लोग घायल हुए थे. अबू सलेम हथियारों और बम धमाके के सामान जो सामान आता था उसको एक जगह से दूसरी जगह भेजने का काम करता था.

टाडा कोर्ट मुंबई ब्लास्ट मामले में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के साथ साथ पहले ही 100 लोगों को दोषी करार दे चुका है. आज आये इस फैसले से लोगो के चेहरे पर न्याय मिलने के बाद खुशी देखी गयी हैं.

Exit mobile version