1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आतंकी को आज टाडा कोर्ट ने सजा सुना दी हैं जिसमे अबु सलेम और करीमुल्लाह को उम्रकैद की सजा मुक़्क़र्र करते हुए उनके साथी ताहिर-फिरोज को फांसी की सजा सुनाई हैं.
आज 24 साल बाद मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए लोगो के लिए इंसाफ का दिन हैं. इस आतंकी हमले में 257 लोग मारे गए थे और हज़ारों लोग घायल हुए थे. अबू सलेम हथियारों और बम धमाके के सामान जो सामान आता था उसको एक जगह से दूसरी जगह भेजने का काम करता था.
1993 Mumbai blasts case: TADA court sentences convict Tahir Merchant to death, Riyaz Siddiqui sentenced to 10 years pic.twitter.com/LeIrqvVlS0
— ANI (@ANI) September 7, 2017
1993 Mumbai blasts case: TADA court sentences convict Feroz Khan to death
— ANI (@ANI) September 7, 2017
टाडा कोर्ट मुंबई ब्लास्ट मामले में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के साथ साथ पहले ही 100 लोगों को दोषी करार दे चुका है. आज आये इस फैसले से लोगो के चेहरे पर न्याय मिलने के बाद खुशी देखी गयी हैं.