भारतीय क्रिकेट टीम आज शाम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में खेलने उतरेगी। यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इंडिया और श्रीलंका के बीच तीनों T20 मैच शाम को 7:00 बजे से चालू होंगे। जिसके लिए इन मैचों का टाँस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानी 6:30 पर किया जाएगा ।इसके बाद खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट मैच सुबह 9:00 बचकर 30 मिनट पर और दूसरा टेस्ट मैच दोपहर 12:30 पर चालू होगा। T20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में 2 मैच और खेले जाएंगे ।पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से 8 मार्च तक तथा दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से 16 मार्च की तक खेले जाएंगे ।
गौरतलब है कि 15 फरवरी 2022 को बीसीसीआई ने एक जरूरी एलान करते हुए इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाले सभी मैचों के लिए शेड्यूल को बदल दिया है और एक नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है पुरानी शेड्यूल के हिसाब से पहले 25 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी थी लेकिन अब 24 फरवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद ,टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। हालांकि टीम इंडिया को उस मुकाबले से पहले दो झटके लगे हैं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इससे ज्यादा चिंतित नहीं हैं। सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोट की वजह से सीरीज के बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नए चेहरे नजर आ सकते हैं।वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में इशान किशन और रितुराज गायकवाड को कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करने भेजा था। श्रीलंका के खिलाफ भी यह जोड़ी ओपनिंग करती नजर आ सकती है। वैसे रितुराज और रोहित भी पारी की शुरुआत करने उतर सकते हैं।
अमित यादव फिर भी न्यूज़