23 दिसंबर को को किशनगढ समीपवर्ती ग्राम दाता में सीजेन्टा कंपनी द्वारा किसान दिवस पर किसानो को प्रशिक्षण दिया गया। किसान प्रशिक्षण कार्यकर्म का आयोजन मुख्य अतिथी श्री मान शंकर सिंह की अध्यक्षता मे किया।
जिसमें सीजेन्टा कंपनी के मुख्य उत्पाद जैसे proclaim, isabion, amistar, amistartop, vitarko, bluecopper, thainutry, actara, Pegasus, alika, ampligo, ridomilgold आदि का सही मात्रा व समय के अनुसार उत्पादों का उपयोग हेतु जानकारी दी।
जिसमे किसान शंकर सिंह रावत, मेवा सिंह, खेम सिंह, प्रेम सिंह, राजेंद्र सिंह रावत, नरसिंह रावत, श्रवण लाल, जीवाराम, गोवर्धन, कैलाश वैष्णव, राजूराम, सीताराम, विक्रम रावत, सुखबीर, गोपाल गुर्जर, किशन सिंह, नाहर सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।
किसान दिवस का प्रबंध महावीर प्रसाद मार्केट डेवलोपमेन्ट ऑफिसर द्वारा किया गया था तथा महावीर प्रसाद ने शिविर के एक दिन पूर्व दाता मे घर घर जाकर किया सम्पर्क। किसान दिवस पर उपस्थित सभी किसानो का मार्केट डेवलोपमेन्ट ऑफिसर महावीर प्रसाद द्वारा मुँह मीठा करवाने मे अहम भुमिका निभाई।
[स्रोत- धर्मी चंद]