गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत छोटू में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बने पीजो मीटर ट्यूबवेल से मीठा पानी निकलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत पीजो मीटर ट्यूबवेल खुदाई का कार्य किया गया है।
जलदाय विभाग ने भेजा नये ट्यूबवेल का प्रस्ताव
पीजो मीटर ट्यूबवेल में मीठा पानी निकलने के बाद इधर जलदाय विभाग ने भी अलग से 10इंच ट्यूबवेल खुदाई के लिए प्रस्ताव भेजा । जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में जल संकट की समस्या का स्थायी समाधान के लिए एक अलग से ट्यूबवेल प्रस्ताव भेजा गया है।
क्या है पीजो मीटर?
पीजोमीटर भू-जल स्तर नापने का उपकरण है। यह ट्यूबवैल खोदकर उसमें लगाया जाएगा। इससे जल स्तर का पता चल सकेगा। पीजो मीटर लगने पर बारिश से पहले भू-जल स्तर नापा जाएगा। अभियान के तहत काम पूरे होने पर बारिश के बाद भू-जल स्तर कितना बढ़ा इसका पता चल सकेगा।
[स्रोत- नरीगा राम]