15 नवम्बर को नोहर तहसील के गांव ढिलकी जाटान के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सत्यम डेयरी के डायरेक्टर समाजसेवी सत्यपाल व्यास द्वारा 241 जरूरतमंद छात्राओ को सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरित की गई व एक छात्रा को साइकिल व 2100 रुपए नगदी प्रदान किए गई और साथ ही संजीव बेनीवाल का जन्मदिन भी विधार्थियो के साथ केक काटकर मनाया।
कार्यक्रम में प्रधान अमर सिंह पुनिया द्वारा विधालय को टॉयलेट बाथरुम व फर्नीचर के लिए दो लाख रुपए का सहयोग व विधायक संजीव बेनीवाल द्वारा एक कमरा निर्माण का सहयोग किया। सरपंच रामनिवास द्वारा विद्यालय में बकाया रही सभी सड़कें इंटरलॉकिंग बनवाने की घोषणा की। विद्यालय परिवार द्वारा पधारे समस्त अतिथियों व समाजसेवी सत्यपाल व्यास को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन भूप सहु ने किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भादरा विधायक संजीव बेनीवाल(भाजपा) ने की, मुख्य अतिथि अमर सिंह पुनिया(पंचायत समिति प्रधान) व विशिष्ट अतिथि सत्यम डेयरी के सत्यपाल व्यास, भूप सिंह साहारण (SHO थाना गोगामेड़ी) प्रधानाचार्य राजाराम पुनिया, शौकत अली ABO नोहर, कैलाश स्वामी (ब्लॉक सदस्य), मांगू सिंह (पूर्व सरपंच गोगामेडी), विनोद गोयल, ओम बेनीवाल, पूर्व सरपंच धनपत नेहरा, कालूराम बेरड़, महावीर देदड़, मोहनलाल एचरा, मंगल सिंह एचरा, रामनिवास सरपंच ढीलकी जटान, सवेरा सेवा संस्थान से रफ़ीक़ चौहान, प्रेम वर्मा व नोहर डिस्प्ले के संपादक मनोज कोशिक आदि उपस्थित रहे।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]