फिर भी

स्वामी ओमवेश जी ने कहा कि किसी भी निर्दोष किसान मजदूर का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व गन्ना राज्य मंत्री स्वामी ओमवेश जी की दो टूक चेतावनी किसी भी निर्दोष किसान मजदूर का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा.

पूर्व गन्ना राज्य मंत्री स्वामी ओमवेश जी आज चौधरी विजय सिंह बालापुर के पुत्र के रिश्ते मे जा रहे थे कि रास्ते मे गांव गाबडी के किसानों ने स्वामी ओमवेश जी को अपनी समस्या बताई.

उसके बाद स्वामी ओमवेश जी नहटौर से गांव सिकन्दरी मे सरदार मक्खन सिंह एवं सरदार हरजिंदर सिंह पूर्व प्रधान के यहां लोहड़ी कार्य क्रम मे शामिल होने के लिए आ रहे थे कि गांव कुकडा बिलाई के किसान ठाकुर गोविंद सिंह ऊर्फ बिट्टू का फोन आया कि मैं टैक्टर का तेल लेने के लिए आ रहा था पुलिस ने मेरी मोटर साईकिल का चालान काट रही हैं.

पूर्व गन्ना राज्य मंत्री स्वामी ओमवेश जी तुरंत बहा पहुचकर उक्त पुलिस कर्मचारियों को फटकार लगाई और कहा कि मेरे रहते किसी भी निर्दोष किसान मजदूर का उत्पीड़न नहीं होगा.

Exit mobile version