महाराष्ट्र में मोतीबिंदू मुक्त अभियान चलाया जा रहा है और 15 अगस्त 2019 तक 17 लाख रुग्ण पर शस्त्रक्रिया करके महाराष्ट्र मोतीबिंदू मुक्त करने का संकल्प महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया है । आज हमारे समाज में सबसे महत्वपूर्ण मोतीबिंदू की समस्या है । और उसे हम हटा देंगे । और उनको नई दुनिया देखने का अवसर प्रधान करेंगे ।
मोतीबिंदू मुक्त महाराष्ट्र अभियान का शुभारंभ मरीन लाईन के ग्रँड वैद्यकीय महाविद्यालय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों से सम्पन्न हुआ । उस समय वैद्यकीय शिक्षण मंत्री गिरीश महाजन, आरोग्य मंत्री डॉ.दिपक सावंत, आमदार रणधीर सावरकर उपस्थित थे।
मोतीबिंदू के लिये उत्कृष्ट काम करने वाले डॉक्टर रागिणी पारेख, डॉ.अग्रवाल, डॉ.किशोर मसूरकर, इनका सन्मान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों से हुआ । इस उपक्रम के समन्वयक डॉ.तात्यासाहेब लहाने ने मोतीबिंदू का प्रास्ताविक किया और मोतीबिंदू के भारे में विस्तृत जानकारी दी।
अनुलोम संस्था के अतुल वझे ने संस्था किस प्रकार कार्य करेगी इसकी पुरी जानकारी दी। इस समय आदिवासी विभाग प्रधान सचिव मनिषा वर्मा, वैद्यकीय शिक्षण विभाग सचिव संजय देशमुख, राष्ट्रीय आरोग्य अभियान आयुक्त डॉ.संजीव कुमार आदि मान्यवर उपस्थित थे।
[स्रोत- बाळू राऊत]