शिवहर: बापूधाम मोतिहारी, सीतामढ़ी भाया शिवहर रेललाइन परियोजना के क्रियान्वयन को स्थगित करने के विरोध में जन अधिकार छात्र परिषद् के तत्वावधान में जनाक्रोश रैली आयोजित की गई जिसमे जिले के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।गौरतलब है कि एक आरटीआई के जवाब में रेल मंत्रालय ने बापूधाम मोतिहारी, सीतामढ़ी भाया शिवहर रेललाइन परियोजना को स्थगित करने की बात कही गई। जिसके फलस्वरूप जिले में विशेष कर युवाओं में वर्तमान सांसद और विधायक के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं।
जनाक्रोश रैली की सफलता के लिए युवाओं को धन्यवाद
जन अधिकार छात्र परिषद् के जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा की रेल के लिए आयोजित जनाक्रोश रैली को मिली आपार सफलता के लिए जिले के युवाओं का दिल से आभार। जिलाध्यक्ष के अनुसार शिवहर में अब व्यवस्था परिवर्तन बेहद ज़रूरी है क्योंकि वर्तमान लुजं-पूजं के साथ जिले का विकास संभव नहीं है। व्यवस्था परिवर्तन में भी युवाओं को अपनी महती भूमिका निभानी होगी। इसलिए उन्होंने ने युवाओं से आह्वान किया कि वे कमर कस कर तैयार रहें और अपनी एकजुटता कायम रखें।
रेल सुविधा के बगैर शिवहर संभव नहीं
युवा समाजसेवी विक्की गुप्ता के अनुसार किसी भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में यातायात सुविधा का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं। इसलिए शिवहर रेललाइन परियोजना को स्थगित करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय को यथाशीघ्र यहाँ के लोगों की भावनाओं का कद्र करते हुए अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।
[स्रोत- संजय कुमार]