फिर भी

राजकीय प्राथमिक विद्यालय समदड़ी जोहडी सीकर मे सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई

दिनांक 23 जनवरी 2018 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय समदड़ी जोहडी मे सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई इस अवसर पर संस्था प्रधान श्रीमती शारदा देवी अध्यापिका कमला देवी, नेहरू युवा केंद्र पिपरौली ब्लाक प्रभारी-सुभाष नेहरा, SMS अध्यक्ष- अनीता गढ़वाल एवं स्कूल के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे इस अवसर पर विद्यार्थियों को सुभाष चंद्र बोस के आदर्शो को अपना कर एवं अपने व्यक्तिगत जीवन में उतारने का दृढ़ संकल्प लिया.

साथ ही साथ सुभाष नेहरा ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की शिक्षा मानव की नींव होती है जिसे ग्रहण करना अपना अधिकार है, नेताजी ने अपनी शिक्षा ग्रहण करके देश हित महान कार्य करके एक गहरी छाप लगा दी ठीक नेताजी की तरह ही विद्यार्थीयो आपको भी देश हित मे उत्तम कार्य करके अपने स्कूल, माता-पिता, गाव का नाम रोशन करना होगा, संस्था प्रधान ने बताया की नेता जी ने 4 जुलाई 1944 को बर्मा में उन्होंने अपना प्रसिद्ध नारा “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” दिया था.

तथा, प्राथमिक विद्यालय समदड़ी जोहडी सीकर में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई संस्था प्रधान शारदा देवी व नेहरु युवा केन्द्र सीकर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुभाष नेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया.

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

Exit mobile version