फिर भी

अनजान व्यक्तियों पर भरोसा करना पड़ सकता है महंगा

आगरा। हाल ही में घटी दो अपराधिक घटनाओं मैं आगरा और आसपास के जिलों में किसी शातिर गिरोह के सक्रिय होने की ओर इशारा कर रही हैं जो किशोर लड़कियों को टारगेट कर रहा है दोनों वारदातों में से एक आगरा के एत्माद्दौला इलाके में घटी जबकि दूसरी फिरोजाबाद शहर की एक बस्ती में दोनों ही वारदातों मैं एक ही तरीके से अंजाम दिया गया अजनबी यों ने परिवार का भरोसा हासिल किया और फिर उन्हीं परिवार की लड़कियों को ले उड़े रोजा बाद की लड़की का भाग्य अच्छा था कि वह गलत हाथों में जाने से बच गई जबकि आगरा से अगवा की गई लड़की भी बरामद हो गई है पुलिस से प्रेम संबंध का मामला बता रही है जो किसी के गले नहीं उतर रहा है सवाल यह है कि लड़कियों को निशाना कौन बना रहा है।

Strangers may have to rely on expensive - Agra

आगरा और फिरोजाबाद कि यह दोनों घटनाएं हैं चंद दिनों के अंतराल पर घटी यह घटनाएं साफ इशारा करती हैं कि यह ग्रुप आगरा और आसपास के जिलों में सक्रिय हो सकता है आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र की एक बस्ती में शातिर किस तरह घर से लड़की को ले गया उसे लोग भूले नहीं हैं इस क्षेत्र के एक परिवार में एक अजनबी पहुंच पहुंचा था और बताया था कि वह उनके बेटे का रिश्ता लेकर आया है परिवार ने अजनबी की आवभगत की साथ में बातों ही बातों में यह पता लगा लिया था के ग्रह स्वामी आज अपने लिए फ्रिज खरीदने के लिए बाजार जा रहा है अजनबी ने परिवार के मुखिया को यह कहकर झांसी में ले लिया कैसा मार्केट में उसके परिचित की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है उन्हें वहां से रियायती दर पर फ्रिज दिलवा देगा अजनबी पर भरोसा कर ग्रह स्वामी उसके साथ बाइक पर बैठकर चला गया था सा मार्केट पहुंचकर इस सत्र में ग्रह स्वामी से किसी बहाने से ₹5000 लिए और कहा कि वह यही इंतजार करें अभी लौट कर आता है सीधा-साधा ग्रह स्वामी वहीं बैठ कर इंतजार करने लगा उधर शास्त्री मार्केट से सीधे फिर से ग्रह स्वामी के घर जा पहुंचा और उसकी पत्नी से कहा कि भाई साहब ने प्रेस पसंद करने के लिए बेटी को बुलाया है अजनबी की बात पर भरोसा कर ग्रह स्वामी ने अपनी बेटी को उसके साथ भेज दिया था इसके बाद ना तो बेटी घर लौटी और ना शातिर सा मार्केट पर इंतजार कर रहे स्वामी को घर वापस लौटने पर वारदात की जानकारी मिली।

यह लड़की घर वापस लौट आइए पुलिस कहती है कि यह प्रेम संबंधों का मामला था पुलिस की बात को सही मान भी लिया जाए तो यह हर परिवार के लिए एक सबक है कि सातिर लोग इस तरह से भी लड़की को गायब कर सकते हैं। फिरोजाबाद में एक परिवार से 10 साल की बालिका को भी कुछ इसी तरह गायब किया गया एक अजनबी युवक ने एक परिवार में घुसपैठ की उस परिवार का एक बुजुर्ग बीमार हालत में मिला अजनबी ने शुभचिंतक बनकर कहा कि वह उनके लिए दवा लेकर आता है लेकिन इस क्षेत्र में मेडिकल स्टोर कहां है इसकी उसे जानकारी नहीं है अजनबी ने मेडिकल स्टोर दिखाने के लिए परिवार की 10 साल की बालिका को साथ लिया अपनी बाइक पर बिठाकर बालिका को आगरा तक ले आया यहां वह पालिका को किसी अन्य को सौंपने वाला था लेकिन संबंधित व्यक्ति से संपर्क ना होने के कारण उसने समय पास करने के लिए लड़की को दो फिल्में भी दिखाएं रात 12:00 बजे तक शातिर का संबंधित व्यक्ति से संपर्क नहीं हुआ तो वह लड़की को संजय पैलेस क्षेत्र में छोड़कर भाग गया एक शोरूम के सुरक्षा गार्ड ने इस बालिका को अपने पास बैठा कर पुलिस को बुला लिया पुलिस ने इस लड़की को उसके परिवार तक सकुशल पहुंचा दिया।

स्पष्ट है कि दोनों वारदातों का तरीका एक जैसा था जिन परिवारों की लड़कियों को अगवा किया गया वह बस्तियों में रहने वाले हैं और सीधे साधे हैं शातिर अपराधी संभवत पहले परिवार के बारे में पूरी जानकारी करते हैं जिन परिवारों में लड़कियां होती हैं उनमें घुसपैठ कर परिवारीजनों का भरोसा भी जीते हैं और फिर बड़ी सफाई से परिवार की लड़की को उड़ते हैं केवल किशोरी किशोर पर लड़कियों को गायब करने से यह संदेश पैदा होता है कि कोई ग्रुप जिस्मफरोशी के लिए यह काम कर रहा है संजय पहले से बरामद हुई फिरोजाबाद की बालिका के मामले में भी पुलिस ने कुछ खास नहीं किया है जबकि पुलिस चाहती तो शातिर तक पहुंच सकती थी शातिर ने बालिका को फिल्म के दो शो दिखे दिखाए थे सिनेमा हॉल पॉश इलाकों में हैं जहां प्राय सभी व्यवसाय प्रस्तावों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं पुलिस चाहती तो थोड़ी सी मेहनत कर अपराधी तक पहुंच कर इस गिरोह का भंडाफोड़ कर सकती थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका है।

Exit mobile version